खनिज विभाग के समीप खड़ी थी कार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वारदात

The car was parked near the Mineral Department, the incident happened in a congested area
खनिज विभाग के समीप खड़ी थी कार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वारदात
छिंदवाड़ा खनिज विभाग के समीप खड़ी थी कार, भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में वारदात

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। शहर का कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर भी सुरक्षित नहीं है। यहां खनिज विभाग के सामने खड़ी कार की कांच तोडक़र डेस्कबोर्ड की डिक्की में रखे ढाई लाख रुपए अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पीडि़त मंगलवार दोपहर नोटरी कराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे। सीसीटीवी कैमरों में कार का पीछा कर रहे बाइक सवार दो संदेहियों को पुलिस ने चिन्हित किया है। जिनकी तलाश की जा रही है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि कामठी बिहार निवासी ५५ वर्षीय भारती पति मोहन नागदेव ने मंगलवार को नागपुर रोड स्थित स्टेंट बैंक से ढाई लाख रुपए निकाले थे। रुपए कार की डेस्कबोर्ड की डिक्की में रख दिए थे। कार से दोपहर लगभग तीन बजे वे कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां खनिज विभाग के सामने कार खड़ी कर वे नोटरी कराने चले गए थे। इस दौरान उनके साथ राजीव राय थे। नोटरी के बाद यह रुपए राजीव को देना था। जब वे रुपए लेने कार के पास पहुंची तो कार का कांच टूटा पड़ा था और रुपए गायब थे। पीडि़ता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी में दिखे बाइक सवार बदमाश

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो गाड़ी का पीछा करते दो बाइक सवार दिखाई दे रहे है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि आरोपी बैंक से ही गाड़ी का पीछा कर रहे थे। बैंक के अंदर की फुटेज निकालने पुलिस ने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया है।  
पुलिस ने जारी किया अलर्ट, नहीं मिले आरोपी
इस तरह की वारदात को अंजाम देने गिरोह सक्रिय है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ आसपास के सभी थाने को अलर्ट कर दिया था। नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश की गई, लेकिन देर शाम तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका था।

Created On :   22 Feb 2023 5:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story