- Home
- /
- सड़क की क्षमता 10 टन की, पर गुजर रहे...
सड़क की क्षमता 10 टन की, पर गुजर रहे 50 टन के वाहन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नागरिकों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो, इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च कर सड़कों का निर्माण किया जाता है। किंतु 10 टन की क्षमता रहनेवाले सड़क से 50 टन क्षमता के वाहनों के आवागमन से सड़क जल्दी उखड़ने लगते हंै। जिससे सरकार का करोड़ों रुपए का निधि बेकार साबित हो जाता है। पिछले पांच वर्ष में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक सड़कों के काम हुए हंै। इसमें गांव के बाहरी और गांव के अंतर्गत सड़कों को विशेष प्राथमिकता दी गई है। किंतु ओवरलोड यातायात के कारण सड़कें कुछ ही महीनों में उखड़ जाती है। फलस्वरूप सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई सड़कंे दो माह के भीतर ही खराब हो जाने से छोटे वाहनचालको को भारी मानसिक त्रासदी सहनी पड़ती है। करोड़ों रुपए खर्च कर हाल ही में मासोद से शेवती व मासोद से वडगांव माहोरे इस मार्ग की मरम्मत कर डामरीकरण किया गया। किंतु इसी रास्ते से गिट्टी, मुरूम और रेडिमिक्स कांक्रीट से भरे हुए 50 से 60 टन के ओवरलोड ट्रकांे का हर रोज आवागमन शुरू है। इस यातायात पर नियंत्रण रखने के लिए अस्तित्व में रहनेवाली यंत्रणा द्वारा इस ओर अनदेखी किए जाने से भारी यातायात का प्रमाण इस मार्ग से बढ़ जाने का आरोप स्थानीक निवासियों द्वारा किया जा रहा है। इस कारण हाल ही में बनी इस सड़क से अब भारी वाहनों की यातायात को रोकने की मांग की जा रही है। हाल ही में निर्माण किए गए इन रास्तों की वाहन क्षमता ही 10 से 12 टन की रहते हुए क्षमता से 5 गुना ज्यादा वजन की यातायात इस रास्ते से सरेआम शुरू है। साथ ही रास्ते के दुर्दशा होने के बाद अकारण सड़के निर्माण करनेवाली एजेंसी पर आरोप लगाए जाते हैं। इस कारण इस मार्ग से होनेवाली यातायात पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है।
Created On :   19 Dec 2022 3:30 PM IST