- Home
- /
- उधारी नहीं मिलने पर व्यापारी ने लगा...
उधारी नहीं मिलने पर व्यापारी ने लगा ली फांसी
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अलग-अलग लोगों को काम के समय व्यापारी राजकुमार खडसे ने उधार दिए। लेकिन जब वापस लेने की बात आई तो सभी ने पैसे देने से मुंह फेर दिया। इस बात से आहत व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पश्चात पत्नी की शिकायत पर परतवाड़ा पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार परतवाड़ा थाना निवासी राजकुमार खडसे यह पिछले कई सालों से होलसेल किराणा का व्यापार कर रहे थे। लेकिन कुछ माह पहले उन्होंने आरोपी पिंट्या, भास्कर वाघमारे, मुल्लू पहलवान, धर्मराज कच्छवाले, बाबूराव गायकवाड़, विजय मानकर, शशीकला सोहनी व विनू दादानी को 18 लााख रुपए उधारी के तौर पर दिए गए थे। लेकिन आरोपियों द्वारा दिए गए पैसे वापस न करने पर राजकुमार खडसे पिछले कुछ दिनों से चिंतीत थे। जहां 28 नवंबर की रात राजकुमार खडसे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। गत गुरुवार को राजकुमार खडसे की पत्नी ने परतवाड़ा पुलिस थाने में पहंुच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। खुदकुशी के लिए उकसाने हेतु सभी आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।
Created On :   10 Dec 2022 2:36 PM IST