खाकी पर तीन सैंकड़ा से ज्यादा पेंडिंग अपराधों का भार, साल भर में दर्ज हुए आठ हजार मामले, सबसे अधिक कोतवाली में
डिजिटल डेस्क, सिवनी। जिले की खाकी पर अपराधों का बोझ बढ़ रहा है। पिछले एक साल में जिले के 19 थानों में आठ हजार से अधिक अपराध कायम हुए। अभी भी पुलिस पर तीन सैंकड़ा अपराध पेंडिंग हैं जिसके निकाल(निराकरण) के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। नए साल की शुरुआत का एक पखवाड़ा बीता जहां हर थाने में 12 से 15 अपराध दर्ज हो चुके है। साल भर में सबसे ज्यादा अपराध कोतवाली में तो सबसे कम अजाक थाने में दर्ज हुए हैं।
प्रमुख बड़े थानों में अपराध की स्थिति
थाना कुल अपराध पेंडिंग पेंडिंग चालान
कोतवाली 1039 71 19
बरघाट 700 14 17
केवलारी 625 25 07
डूंडासिवनी 621 19 18
कुरई 557 23 32
छपारा 526 17 01
लखनादौन 509 18 06
कान्हींवाड़ा 393 11 03
एसओ थानों में बढ़े अपराध
एसओ थाना कुल अपराध पेंडिंग पेंडिंग चालान
बंडोल 537 05 03
धनौरा 459 13 11
धूमा 429 08 01
अरी 390 06 02
उगली 304 04 01
दिसंबर माह में कम एफआईआर
जानकारी के अनुसार पुलिस विभाग का हर थानों में दिसंबर माह में पेंडिंग मामलों का निकाल करने का रहता है। वहीं चालान पेश करने का दबाव बना रहता है। ऐसे में दिसंबर माह में अधिकांश थानों में होने वाली शिकायतों पर कम ही एफआईआर दर्ज हुई है। अधिकांश की एफआईआर तो नए साल के बाद हुई है। पुलिस भी नहीं चाहती कि पेंडिंग अपराध और चालान के आंकड़ों का बोझ न बढ़े।
ये अपराध पुलिस के लिए बने चुनौती
पिछले साल कई क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं हुई थी। इसमें से कुछ ही मामले में खुलासा हुआ है। चोरी के कई मामले पुलिस की अभी जांच में है। इसके अलावा अज्ञात लाश के मामले में भी अभी तक शिनाख्त नहीं हुर्ई है। वहीं बैंकों में चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा भी पूरी तरह नहीं हुआ है।
इनका कहना है
हर थानों की श्रेणियां बनाई गई हैं। पिछले साल अपराध दर्ज हुए हैं उसमें पेंडेंसिंग कम है। अधिकांश मामलों निकाल हो चुके हैं।
रामजी श्रीवास्तव, एसपी, सिवनी
Created On :   15 Jan 2023 3:59 PM IST