तेंदूपत्ता संकलन के लिए गए युवक पर भालू ने किया हमला

The bear attacked the young man who went for the collection of tendu leaves
तेंदूपत्ता संकलन के लिए गए युवक पर भालू ने किया हमला
गड़चिरोली तेंदूपत्ता संकलन के लिए गए युवक पर भालू ने किया हमला

डिजिटल डेस्क, धानोरा। तेंदू पत्ता संकलन के लिए कावडीकसा जंगल में गए युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना 14 मई को दोपहर 1 बजे के दौरान घटी। घायल युवक का नाम राजू बहादुरसिंह हलामी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, धानाेरा तहसील के मुरूमगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांवों में तेंदू पत्ता संकलन का कार्य शुरू है। कावडीकसा गांव निवासी राजू शनिवार को सुबह गांव परिसर के जंगल में तेंदू पत्ता संकलन के लिए गए थे। इस बीच भालू ने उन पर हमला कर दिया। वहीं परिसर में तेंदू पत्ता संकलन कर रहे लोगों ने आवाज देने से भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में राजू गंभीर रूप से घायल हो गया। उन पर धानोरा ग्रामीण अस्पताल में उपचार शुरू है। घटना से परिसर के तेंदू पत्ता संकलन मजदूरों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है। बता दें कि, जिले की सभी तहसीलों में तेंदू पत्ता संकलन का कार्य शुरू है। जिससे मजदूरों को रोजगार उपलब्ध हुए हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक सुबह ही तेंदू पत्ता तोड़ाई के लिए जंगल में जा रहे हैं, लेकिन जंगल में बाघ, भालू व सुअरों का विचरण होने से नागरिकों में दहशत का वातावरण निर्माण हुआ है। 

तेंदुआ ने बकरी को बनाया निवाला
जिले के देसाईगंज व आरमोरी तहसील में बाघ व तेंदुआ की दहशत कायम है। जिससे नागरिकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। शुक्रवार की रात डेढ़ बजे देसाईगंज तहसील के रावणवाड़ी गांव में तेंदुए ने तबेले में बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। जिससे एक बकरी की मौके पर मृत्यु हो गई। जिससे बकरी मालिक नीताराम नाकाडे का नुकसान हुआ। घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही शनिवार को वनपरिक्षेत्राधिकारी कंकलवार, वनरक्षक कांबले व कानकाटे ने घटनास्थल पर पहुंचकर पंचनामा किया। वनविभाग से तेंदुए का बंदोबस्त करने की मांग ग्रामीणों ने की है। 
 

Created On :   16 May 2022 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story