सरोज की खुशियों का आधार बनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना "खुशियों की दास्तां"!

The basis of Sarojs happiness became the Prime Ministers Garib Kalyan Anna Yojana Happy Tales!
सरोज की खुशियों का आधार बनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना "खुशियों की दास्तां"!
"खुशियों की दास्तां"! सरोज की खुशियों का आधार बनी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना "खुशियों की दास्तां"!

डिजिटल डेस्क | सतना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना ने जहां कोरोना संक्रमण काल के दौरान हितग्राहियों के लिये संजीवनी का काम किया है। वहीं व्यवसायिक गतिविधियां बंद होने के कारण प्रभावित हुये मजदूरों के सामने खड़े हुये रोजी-रोटी के संकट में भी काफी हद तक राहत पहुंचाई है। इसी क्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सतना शहर के गहरा नाला निवासी सरोज चौधरी को मंगलवार को आयोजित हुये राशन वितरण कार्यक्रम में निःशुल्क राशन वितरित किया गया। सरोज ने बताया कि मैं और मेरे पति मजदूरी का काम करते हैं।

लॉकडाउन के दौरान सभी तरह की गतिविधियां बंद हो जाने से परिवार का भरण-पोषण कर पाना मुश्किल हो जाता था। लेकिन सरकार द्वारा समय-समय पर मदद मिलती रही। निःशुल्क राशन की मदद से परिवार चलाने में बड़ी आसानी हुई और हमारी समस्याएं कम हुई। सरकार की योजनाओं से हम गरीब वर्ग को बहुत मदद मिल रही है। प्रधानमंत्री जी ने निःशुल्क राशन की व्यवस्था कर हम जैसे गरीब परिवारों के लिये जीवन की कठिन राह को आसान करने का काम किया है। सरोज ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को इसके लिये हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Created On :   8 Sept 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story