लोनार को जोड़नेवाली क्षतिग्रस्त पुलिया से सरिया निकली बाहर, जगह-जगह पड़ीं दरारें

The barricade came out from the damaged culvert connecting Lonar, cracks were found in many places
लोनार को जोड़नेवाली क्षतिग्रस्त पुलिया से सरिया निकली बाहर, जगह-जगह पड़ीं दरारें
खतरा लोनार को जोड़नेवाली क्षतिग्रस्त पुलिया से सरिया निकली बाहर, जगह-जगह पड़ीं दरारें

डिजिटल डेस्क, वरोरा(चंद्रपुर)। तहसील के टेमुर्डा, सुमठाना व लोनार गांव को जोड़ने वाले पुलिया के ऊपर से बाढ़ का पानी बहने की वजह से पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। अनेक स्थानों पर पुल की सरिया बाहर निकल आई है तो पुल में जगह-जगह दरारे पड़ गई हंै। ऐसे में यह पुल आवागमन के लिए खतरनाक होकर राज्य परिवहन निगम ने स्कूल बस बंद कर दी है। इससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी असुविधा हो रही है। इसलिए पुल के तत्काल मरम्मत की मांग नागरिकों और विद्यार्थियों ने स्थानीय प्रशासन से की है। यहां बता दें कि वरोरा तहसील के टेमुर्डा- सुमठाना-लोनार मार्ग के नाले पर लोनार गांव को जोड़ने वाला पुराना पुल है। जिप प्रशासन की अनदेखी के चलते अनेक वर्षों से इस पुल की मरम्मत नहीं की गई है। ऐेसे में बारिश के दिनों में यह नाला ओवरफ्लो होने या बाढ़ आने पर पानी पुल के ऊपर से बहता है। इसी तरह पिछले कुछ दिनों से तहसील में जारी कम-अधिक बारिश के कारण यहां नाले में बाढ़ का पानी उतरने के बाद पुल के ऊपर का सीमेंट-काक्रीट बहकर पुल की सरिया बाहर निकली है, तो अनेक स्थानों पर दरारें पड़ी है। जिससे यह पुल आवागमन के लिए खतरनाक बना है। इस मार्ग से गुजरते हुए अनेक विद्यार्थी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में इस पुल के तत्काल मरम्मत की मांग नागरिकों और विद्यार्थियों ने प्रशासन से की है।
 

Created On :   2 Aug 2022 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story