बारातियों को नहीं मिली मिठाई तो कैटरर्स के कर्मियों की कर दी पिटाई

The baraatis did not get sweets, then the workers of the caterers were beaten up.
बारातियों को नहीं मिली मिठाई तो कैटरर्स के कर्मियों की कर दी पिटाई
मामला दर्ज बारातियों को नहीं मिली मिठाई तो कैटरर्स के कर्मियों की कर दी पिटाई

डिजिटल डेस्क,  चिमूर(चंद्रपुर)। शादी समारोह में भोजन के दौरान वर पक्ष के लोगों को मिठाई न परोसे जाने की बात पर हुए विवाद में वर पक्ष और कैटरर्स कर्मचारियों ने मंडप में मारपीट कर एक दूसरे पर कुर्सियां और बर्तन भांजे, जिससे दोनों ओर के लोग घायल हो गए। घटना के बाद गौरव मोहिनकर की रिपोर्ट के आधार पर चिमूर पुलिस ने 7 बारातियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना 18 दिसंबर को हुई। चिमूर के मिलन लाॅन में वडाला (पैकू) निवासी यशवंत जाधव के पुत्री का विवाह वर्धा जिले के सेलू निवासी युवक से 18 दिसंबर को हुआ। शादी समारोह में भोजन का आर्डर क्वालिटी अन्नपूर्णा कैटर्स चिमूर को दिया गया था। शाम 4.30 बजे वर पक्ष के विशेष निमंत्रितों का भोजन परोसा जा रहा था तो कैटरर्स वालों ने मिठाई नहीं परोसी इस बात को लेकर विवाद हो गया।  विवाद थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गया और दोनों ओर से कार्यक्रम के लिए लाई प्लास्टिक की कुर्सियां, बर्तन और अन्य सामान एक दूसरे पर फेंक-फेंककर मारना शुरू कर दिया, जिसमें वर पक्ष और कैटरर्स वाले मामूली रूप से घायल हो गये।  चिमूर तहसील के आमडी (बेगडे), रेंगाबोडी, सोनेगांव (वन) में ग्राम पंचायत चुनाव होने की वजह से पुलिस स्टेशन चिमूर के कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात थे। घटना की सूचना के आधार पर हवलदार मोहन धनोरे, एनपीसी कैलाश अलाम तत्काल मिलन लान पहुंचे और परिस्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। घटना की सूचना थानेदार मनोज गभने को दी। गौरव मोहिनकर की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने वर्धा जिला सेलू निवासी 7 लोगों पर मामला दर्ज किया। मामले की जांच थानेदार मनोज गभणे के मार्गदर्शन में पीएसआई सुशीलकुमार सोनवणे कर रहे हैं।
 

Created On :   20 Dec 2022 2:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story