स्नातक सीट की उम्मीदवारी के लिए लगा बैनर बना चर्चा का विषय
डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती विभाग की स्नातक सीट के लिए कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया। इसी बीच पंचवटी उड़ान पुल पर लगा एक बैनर चुनावी चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमें कांग्रेस के स्नातक सेल के अध्यक्ष श्याम प्रजापति ने खुद को किसान का बेटा बताकर शैक्षणिक क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने वाला जुझारु व्यक्तित्व बताया है। यह पोस्टर उस समय लगाया गया जब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले अमरावती आनेवाले हैं। विशेष बात यह है कि इस बैनर में 2 भावी उम्मीदवारों की जमकर खिंचाई की है। हालांकि मामले को लेकर कांग्रेसी प्रजापति ने खुद को उम्मीदवार बताया लेकिन बैनर लगाने से इंकार कर दिया।
अपने ही नेताओं की सरेआम आलोचना : बैनर में कांग्रेस नेताओं पर सवाल खड़े किए गए हैं। जिसमें पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे की फोटो के साथ में कैप्शन में लिखा कि चिमोटे सिर्फ स्थापित नेताओं के आगे-पीछे घूमते रहते हैं। जबकि जमीनीस्तर पर उनकी कोई पकड़ नहीं है। उसके ऊपर अकोला के डॉ. सुधीर ढोणे का फोटाे लगा है जिसके साथ कैप्शन में लिखा है कि स्नातकों के लिए कोई विशेष काम नहीं किया वह सिर्फ स्थापित परिवार से हैं। यहां बता दें कि ढोणे के फोटो शहर में लगे पंजीयन कार्यालयों पर लगे हुए हैं जबकि चिमोटे को विधान परिषद के चुनाव में पंजीयन हेतु समन्वयक बनाया है जिससे दोनों को उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है।
ऐन पटोले के दौरे के समय लगाया बैनर : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के दौरे के समय बैनर लगाने से राजनीति गर्म होती दिखाई पड़ रही है।
पटोले एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमरावती पहुंचने वाले थे।
Created On : 7 Jan 2023 11:32 AM