आखिर पटरी पर दौड़ी बल्लारपुर-चांदाफोर्ट-नागभीड़-गोंदिया पैसेंजर

The Ballarpur-Chandafort-Nagbhid-Gondia passenger finally ran on the track
आखिर पटरी पर दौड़ी बल्लारपुर-चांदाफोर्ट-नागभीड़-गोंदिया पैसेंजर
राहत आखिर पटरी पर दौड़ी बल्लारपुर-चांदाफोर्ट-नागभीड़-गोंदिया पैसेंजर

डिजिटल डेस्क, नागभीड़ (चंद्रपुर)। कोरोनाकाल में देशभर की सभी रेल गाड़ियां बंद करा दी गई थीं। कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद अब धीरे-धीरे एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गईं, लेकिन बल्लारशाह चांदा फोर्ट-नागभीड़-गोंदिया मार्ग पर पैसेंजर गाड़ियां बंद होने से यात्रियों में असंतोष निर्माण हो गया था। इसकी दखल लेकर गड़चिरोली के सांसद अशोक नेते के नेतृत्व में दम रेलवे बिलासपुर जोन के सदस्य एवं भाजपा चंद्रपुर जिला संगठन महामंत्री संजय गजपुरे ने 2 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में रेलवे मंत्रालय में केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव एवं रेल राज्यमंत्री रावसाहब दानवे से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था। इस संदर्भ में उनके साथ सकारात्मक चर्चा के उपरांत दिए गए आश्वासन के अनुसार 1 अक्टूबर से इस मार्ग पर सभी पैसेंजर गाड़ियां पूर्व की तरह नियमित रूप से शुरू होने से यात्रियों एवं नागरिकों ने इस पर खुशी व्यक्त की है। 

इसी तरह नागभीड़ रेलवे स्टेशन के मार्ग पर जबलपुर-चांदाफोर्ट सुपरफास्ट ट्रेन का स्टापेज मंजूर किया गया है। इस संदर्भ में यात्री एवं नागरिकों की ओर से भाजपा संगठन महामंत्री एवं पूर्व जिप सदस्य संजय गजपुरे ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव, रेलवे राज्यमंत्री रावसाहब दानवे, गड़चिरोली के सांसद अशोक नेते का आभार माना। पैसेंजर गाड़ियों के किराए में पहले के मुकाबले में काफी बढ़ोतरी की गई है। जिससे यात्रियों को काफी आर्थिक भार सहना पड़ रहा है। जिससे सर्वसामान्य यात्रियों में असंतोष व्याप्त है। आर्थिक तंगी कम नहीं होने से शीघ्र ही पूर्ववत पैसेंजर गाड़ियों का किराया लेकर उन्हें राहत देने की मांग संजय गजपुरे ने रेलवे प्रशासन से की है।

 
 


 

Created On :   10 Oct 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story