- Home
- /
- UP Polls 2022: अफवाहों पर मायावती...
UP Polls 2022: अफवाहों पर मायावती ने लगाया विराम, कहा- BSP अकेले लड़ेगी UP विधानसभा चुनाव, असदुद्दीन ओवैसी से कोई गठबंधन नहीं
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस की नजर चुनाव जीतने पर बनी है। लगातार दो विधासनभा चुनाव में हार के बाद इस बार का इलेक्शन बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी के लिए अहम हो गया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने साफ कर दिया है कि इस बार का चुनाव उनकी पार्टी बिना किसी गठबंधन के अकेले दम पर लडे़गी। मायावती के इस बयान से पहले एक टीवी न्यूज चैनल ने असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम और बीएसपी के बीच गठबंधन की खबर प्रसारित की थी। मायावती ने इसे सिरे से खारिज किया है।
1. सीधे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के स्तर पर जम्मू-कश्मीर के सम्बंध में वहाँ के 14 लीडरों की कल 24 जून की बैठक उचित पहल। करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की यह बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध होगी व जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली आदि के लिए भी मददगार साबित होगी, ऐसी आशा।
— Mayawati (@Mayawati) June 23, 2021
मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा, मीडिया के एक न्यूज चैनल में कल से यह खबर प्रसारित की जा रही है कि यूपी में आगामी विधानसभा आमचुनाव औवेसी की पार्टी AIMIM व बीएसपी मिलकर लड़ेगी। यह खबर पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है तथा बीएसपी इसका जोरदार खण्डन करती है। वैसे इस सम्बन्ध में पार्टी द्वारा फिरसे यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा का यह आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी अर्थात् अकेले ही लड़ेगी।
मायावती एक अन्य ट्वीट में लिखा, बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद श्री सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले श्री एस.सी. मिश्र से उस सम्बंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।
Created On :   27 Jun 2021 4:36 AM GMT