अग्निदग्धा की मौत, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

The arsonists death, the relatives made serious allegations against the husband
अग्निदग्धा की मौत, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
छिंदवाड़ा अग्निदग्धा की मौत, परिजनों ने पति पर लगाए गंभीर आरोप

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के मारूड की एक महिला को आग में झुलसी अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराए थे। लगभग २७ दिन चले इलाज के बाद रविवार सुबह महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिजनों ने पुलिस बयान में पति पर गंभीर आरोप लगाते है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि मारूड निवासी ३० वर्षीय संगीता पति ज्ञानेश्वर ठाकरे को ३० जनवरी को आग में झुलसी हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान रविवार सुबह संगीता की मौत हो गई। मृतका के मामा बानाबाकोड़ा निवासी गजानंद रड़के ने संगीता के पति पर आरोप लगाया है कि उसी ने संगीता को आग के हवाले किया था। ज्ञानेश्वर शराब का आदी है और शराब के लिए वह घर का राशन व सामान बेच दिया करता था। इसी बात पर अक्सर दोनों के बीच विवाद होते थे। विवाद के दौरान ही ज्ञानेश्वर ने इस वारदात को अंजाम दिया है। संगीता की शादी २०१५ में ज्ञानेश्वर से हुई थी, उनके दो बच्चे है। हालांकि पुलिस ने मृतका के परिजनों के बयान दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Created On :   27 Feb 2023 11:10 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story