जंगली हाथियों के झुंड में नये मेहमान का आगमन

The arrival of a new guest in the herd of wild elephants
जंगली हाथियों के झुंड में नये मेहमान का आगमन
गड़चिरोली जंगली हाथियों के झुंड में नये मेहमान का आगमन

डिजिटल डेस्क, धानोरा (गड़चिरोली)।  ओड़िसा  से छत्तीसगढ़ होते हुए गड़चिरोली के धानोरा तहसील में दाखिल हुए हाथियों के झुंड में एक नए मेहमान का आगमन हुआ है। चंदा नामक हथिनी ने दो दिन पूर्व एक नन्हें हाथी को जन्म दिया है, जिसके कारण झुंड में हाथियों की संख्या बढ़कर 44 हो गयी है। झुंड में नन्हें हाथी का आगमन होने के कारण अब अन्य हाथी काफी आक्रामक होने की संभावना वनविभाग के अधिकारियों ने जतायी है। 

चंदा नामक हथिनी वर्तमान में मुरूमगांव वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले कवड़ीकसा-भोजगट्टा के कक्ष क्रमांक 628, 630 और 631 में देखी गयी है। उसके साथ नन्हें हाथी की तस्वीर भी ड्रोन कैमरे ने कैद की है। वनविभाग के मुताबिक ओड़िसा राज्य के वनविभाग ने ही मादा हथिनी को चंदा नाम दिया था, जिसकी जानकारी ओड़िसा वनविभाग द्वारा प्राप्त हुई है। झुंड मंे अब नन्हा हाथी होने के कारण अन्य हाथी आक्रामक होने के आसार है। वनविभाग के कर्मचारी पिछले एक माह से झुंड पर अपनी नजर लगाए हुए हैं।  

फसलों को उजाड़ने का सिलसिला अब भी जारी  
जंगली हाथियों का झुंड एक बार फिर कवड़ीकसा और भोजगट्टा क्षेत्र में दाखिल हुआ। इस बार हाथियों ने गांव में प्रवेश नहीं किया।  गांव से सटे खेतों की फसलों को एक बार फिर नष्ट करने का प्रयास किया। कतार में एक साथ 40 से अधिक हाथी हाेने के कारण जहां भी हाथी चलते हैं वहां की फसलें पूरी तरह नष्ट हो जाती है। किसानों की हालत अब ऐसी है कि, हाथी के डर से वे खेतों में पहुंचकर धान की कटाई भी नहीं कर पा रहे हैं। लगातार हो रही फसलों की बर्बादी के कारण किसान पूरी तरह संकट में फंस गये हैं। 
 

Created On :   11 Nov 2021 11:53 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story