- Home
- /
- नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी...
नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी ई-नीलामी से मिली राशि
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि प्रधानमंत्री के उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी से आम जनता को राष्ट्रीय गौरव की स्मृतियां अपने पास रखने का अवसर मिला है। यह बात उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मिले राष्ट्रीय गौरव से जुड़े उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी के लिए नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में चल रही प्रदर्शनी देखने के दौरान कही। इस नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन को समर्पित की जाएगी।
श्री पटेल ने कहा कि ई-नीलामी आम जनता को प्रधानमंत्री मोदी को उपहार में दी गई यादगार स्मृतियों को रखने का अवसर प्रदान करती है और साथ ही गंगा नदी के संरक्षण में योगदान भी देगी। उन्होने इस नेक पहल के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। केन्द्रीय मंत्री ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा का भाला देखा जिसका बेस प्राइस एक करोड़ रखा गया था। अन्य दिलचस्प कलाकृतियों में अयोध्या राम मंदिर, चार धाम, रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मॉडल, मूर्तियां और अंगवस्त्र की प्रतिकृति शामिल है। यह ई-नीलामी 17 सितंबर से 7 अक्टूबर 2021 तक वेब पोर्टल www.pmmementos.gov.in के माध्यम से आयोजित की गई है।
Created On :   30 Sept 2021 6:11 PM IST