- Home
- /
- एटीएम से पैसे निकालते समय पासवर्ड...
एटीएम से पैसे निकालते समय पासवर्ड देख पार की रकम
डिजिटल डेस्क, खामगांव। एटीएम से पैसे निकालते समय अपने पासवर्ड कोई देख तो नहीं रहा ना इस बात का ध्यान रखें। एटीएम का पासवर्ड देख दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति के खाते से 40 हजार रूपए निकालने की घटना उजागर हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के सुजातपुर के अनिल हरी खडसे (56) पैसे निकालने के लिए आए थे। इस बीच उन्होंने जलंब मोड़ पर स्थित कैनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने का प्रयास किया। लेकिन एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया। इस समय उनके साथ आए प्रफुल्ल चौधरी बैंक में मैनेजर को बताने के लिए गए। उस समय दो अज्ञात व्यक्ति एटीएम में आए एवं उन्होंने खडसे के एटीएम का पासवर्ड देखा, पश्चात कुछ समय बाद खडसे के खाते से 4 बार 10 हजार रूपए ऐसा कुल 40 हजार रूपए निकाल लिए। यह बात ध्यान में आने के बाद खडसे ने शहर पुलिस थाने में जानकारी दी। पुलिस ने जांच करते हुए एटीएम का सीसीटीवी खंगाला जिसमें दो आरोपी पैसे निकालते नजर आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Created On :   10 Sept 2022 5:44 PM IST