किशाेरी को लेकर भागा आरोपी दस माह बाद धराया

The accused who ran away with the teenager was caught after ten months
किशाेरी को लेकर भागा आरोपी दस माह बाद धराया
यवतमाल किशाेरी को लेकर भागा आरोपी दस माह बाद धराया

डिजिटल डेस्क,  यवतमाल ।   एक सोलह वर्षीय किशोरी के साथ बीते 10 माह से फरार चल रहे आरोपी को अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध विभाग के दल ने हिरासत में लिया है। आरोपी का नाम उमरसरा निवासी अजय फुलझेले (27) है। पुलिस सूत्राें के अनुसार एक 16 साल के नाबालिग किशोरी को 4 जुलाई 2022 को अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया था। पीड़िता की मां की शिकायत पर अवधूतवाड़ी पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच कर रही थी। एसपी डा. पवन बन्सोड़ ने मामले की जांच अनैतिक मानव तस्करी प्रतिबंध विभाग को दी। उक्त दल के पुलिस निरीक्षक विलास कुलकर्णी ने मामले की गहराई से जांच की तो उमरसरा निवासी अजय फुलझेले ने उसे भगा ले जाने की बात पता चली। साइबर सेल के दल ने तकनिकी जांच करने पर पीड़िता और आरोपी मुंबई मंे रहने की बात सामने आई। 20 अप्रैल को आरोपी और पीड़िता मुंबई से यवतमाल आने की जानकारी मिलते ही दल ने दोनों को भी हिरासत में लेकर जांच के लिए अवधूतवाड़ी पुलिस को सौंप दिया। यह कार्रवाई एसपी डा. पवन बन्सोड, अतिरिक्त एसपी पीयुष जगताप के मार्गदर्शन मंे पीआई िवलास कुलकर्णी, अरविंद बाेबडे, अर्चना मेश्राम, पवन राजे आदि ने की। 

Created On :   22 April 2023 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story