2 घरों से लाखों का माल उड़ा ले गए आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी

The accused took away goods worth lakhs from 2 houses, the police started searching
2 घरों से लाखों का माल उड़ा ले गए आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी
सशस्त्र डकैती 2 घरों से लाखों का माल उड़ा ले गए आरोपी, पुलिस तलाश में जुटी

डिजिटल डेस्क, रिसोड ।  तहसील के ग्राम देगांव खेत परिसर के दो घराें में अज्ञात बदमाशों ने सशस्त्र ड़कैती को अंजाम देते हुए 2 लाख 78 हज़ार 300 रुपए के माल उड़ाकर ले गए।   घटना के बाद ग्रामीण परिसर के नागरिकाें में दहशत का माहौल है।   प्राप्त जानकारी के अनुसार देगांव निवासी सुदर्शन ज्ञानबा लेंभाडे (21) ने पुलिस में दर्ज कराई फरियाद के अनुसार देगांव परिसर के खेत में स्थित दत्त मंदिर में उनके पिता पुजारी होने से वे उनके साथ रहते हैं। 

घर में घुसकर मचाया उत्पात
जब वह सभी लोग भोजन कर रहे थे, अचानक  6 लोग दाखिल हुए, उनके चेहरे पर रुमाल बंधा हुआ था ।हाथ में चाकू, राड, लट्ठ थे। इन लोगों ने पिता के साथ मारपीट की जिससे सभी घबरा गए। उन्होंने घर के अन्य सदस्याें के साथ भी मारपीट की। इस पर उन्हें जो चाहिए, वह ले जाएं, लेकिन मारपीट न करें, ऐसी विनती की। बदमाशों ने घर में रखी धनराशि और सोना देने की बात कही। दो लोगों ने मां के हाथ से चांदी की 20 तोले की चूड़ियां निकाल ली।  गले से साधी पोत, एकदानी और एक पीले डिस्को मणि की पोत भी निकाल ली। दो लोग घर का सामान खंगालने लगे।  एक ने सुदर्शन के हाथ से चांदी की अंगूठी निकाल ली।  लॉकर खोलकर 350 रुपए बाहर निकाले तथा लाकर में रखा 44 हज़ार रुपए मूल्य का एप्पल कम्पनी का मोबाइल भी निकाला। साथही इस कमरे में रखे अन्य सामान की तलाशी लेकर इधर-उधर फेंकफांक की।

गायकवाड़ के घर को भी लूटा
इस समय अमोल ने हमारे खेत से सटे गजानन महाराज मंदिर के कमरे में रहनेवाले कुंडलिक गायकवाड़ के घर पर भी इसी प्रकार की चोरी होने की जानकारी हमें दी। उनके घर से सोने के आभूषण व नकद 500 रुपए समेत कुल एक लाख का माल चोरी हुआ। अमोल ने यह भी बताया कि तुम्हारे और गायकवाड़ के घर चोरी करनेवाले बदमाश एक ही होने चाहिए। बदमाशों ने 9 हज़ार रुपए मूल्य के दो तोले चांदी के कड़े, 40 हज़ार मूल्य की गले की एक तोला सोने की पोत, 40 हज़ार की एकदानी, 10 हज़ार रुपए की डिस्को मणि की 3 ग्राम की पोत, 28 हज़ार रुपए की सोने की अंगूठी और 500 रुपए मूल्य की चांदी की अंगूठी व नकद 850 रुपए, 6 हज़ार का एक मोबाइल तथा एप्पल कम्पनी का नया मोबाइल मिलाकर 2 लाख 78 हज़ार 300 रुपए बदमाश लूटकर ले गए। डकैती की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर फिंगरप्रिंट एक्सपोर्ट व श्वान दस्ते को बुलाया गया। साथही जिला पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, उपविभागीय पुलिस अधिकारी केडगे ने भी माैके पर पहंुचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने धारा 395 के तहत अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच थानेदार एस. एम. जाधव द्वारा की जा रही है।

Created On :   12 Aug 2021 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story