- Home
- /
- शराब की दुकान में हुए हमला मामले का...
शराब की दुकान में हुए हमला मामले का आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर
डिजिटल डेस्क, अमरावती। आदित्य वाइन शॉप पर दो हिस्ट्रीशीटरों के बीच हुए विवाद में आरोपियों ने एक-दूसरे पर जानलेवा हमला तो किया लेकिन उसी में जख्मी गोलू के पिता व पूर्व पार्षद चौधरी ने वाइन शाॅप में तोड़फोड़ के बाद जख्मी आरोपी के घर जाकर जमकर हंगामा मचाया। जहां इस मामले में फ्रेजरपुरा थाने में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। लेकिन दोनों जख्मियों को छोड़ फ्रेजरपुरा पुलिस ने अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के आदित्य वाइन शाॉप पर शराब के साथ खाली ग्लास मांगने पर मामूली विवाद शुरू हुआ था। लेकिन यह विवाद इतना बढ़ गया कि पुरानी खुन्नस में दो हिस्ट्रीशीटर एक-दूसरे के सामने आकर आपस में भिड़ गए। जहां एक-दूसरे पर तलवार व चाकू से जानलेवा हमला किया गया। जिसमे दाेेनों हिस्ट्रीशीटर बबलू गाडे व गोलू चौधरी की हालत नाजुक बताई गई है। इस मामले में फ्रेजरपुरा पुलिस ने गोलू की शिकायत पर बबलू व उसके अज्ञात तीन साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि घटना के बाद गाेलू के पिता व पूर्व शिवसेना पार्षद भारत चौधरी ने आदित्य वाइन शॉप में जाकर तोड़फोड़ की। इतनाही नहीं तो वाइन शाॅप में घुसकर वहां के कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए भारी नुकसान किया। इस मामले में वाइनशॉप कर्मी पवन कैथवास की शिकायत पर भारत चौधरी, बाल्या असतकर व एक अन्य आरोपी के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जबकि भारत चौधरी ने आदित्य वाइन शॉप में तोड़फोड़ करने के बाद वह जख्मी बबलू गाड़े के घर पहुंचा। जहां गेट पर खड़े श्वान पर गुस्सा उतारते हुए उस पर हमला किया और बबलू की मां को धमकी दी। जिसके बाद बबलू की मां द्वारा दी गई शिकायत पर भारत चौधरी और उसके बेटे गोलू चौधरी पर मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अब तक इस मामले में तीन मामले दर्ज होने के बावजूद फ्रेजरपुरा पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार न किए जाने से एक बड़ा विवाद होने की आशंका जताई जा रही है।
Created On :   8 Nov 2022 3:20 PM IST