- Home
- /
- शादी का झांसा देकर कुंवारी मां...
शादी का झांसा देकर कुंवारी मां बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। विवाह का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने से वह गर्भवती हो गई। जब नाबालिग की प्रसूति हुई तो मामला उजागर हुआ। जिसके पश्चात धारणी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक धारणी पुलिस थाना क्षेत्र के बारु निवासी आरोपी रोहित बाबूलाल भिलावेकर की पहचान दो साल पहले एक नाबालिग से हुई थी। उनके बीच प्रेमसंबंध हुए। आरोपी रोहित नाबालिग के साथ शादी करने के उसे सपने दिखाकर उससे दुष्कर्म करता रहा। इस बीच वह गर्भवती हो गई, लेकिन तब भी पीड़िता ने यह घटना किसी को नहीं बताई। जब हाल ही में पीड़िता की प्रसूति हुई उसने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके पश्चात मामला सामने आया। जिसके बाद धारणी पुलिस ने नाबालिग के लिए गए बयान के तहत आरोपी रोहित भिलावेकर के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
Created On :   2 Nov 2022 12:32 PM IST