लिव इन’ में रह रही युवती को चौथी बार गर्भवती बनाकर आरोपी फरार

The accused absconded by making the girl living in live in pregnant for the fourth time
लिव इन’ में रह रही युवती को चौथी बार गर्भवती बनाकर आरोपी फरार
मामला दर्ज लिव इन’ में रह रही युवती को चौथी बार गर्भवती बनाकर आरोपी फरार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। शहर के प्रेमीयुगल यहां से नौ दो ग्यारह होकर विगत तीन वर्षांे से मुंबई में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।  जहां युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर चौथी बार गर्भवती बनाया। इस बीच तीन बार गर्भपात भी कराया। लेकिन जब अमरावती आए तो आरोपी युवती को अकेला छोड़ भाग निकला। पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ थाने में शिकायत की है। शिकायत में दर्ज जानकारी के मुताबिक माताखिड़की निवासी विशाल वसंतराव घोड़े की पहचान तीन साल पहले एक युवती से हुई थी। दोनों के बीच प्रेमसंबंध हुए और दोनों ही काम के बहाने मंुबई जाकर लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे। जहां विशाल युवती के साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा। दौरान युवती तीन बार गर्भवती रहने से उसका बार-बार गर्भपात भी कराया गया। जिसके बाद आरोपी विशाल के घरवालों के बोलने पर बीच में युवक और युवती अमरावती आए ।  अमरावती आने के बाद युवती चौथी बार गर्भवती रही। कुछ दिनों तक विशाल युवती से मिलता रहा लेकिन अचानक शादी की बात सुनकर भाग गया। युवती ने कई बार उसके घर पर जाकर पूछताछ की। लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला। गत बुधवार को खोलापुरी गेट थाने मंे शिकायत की। पुलिस ने आरोपी विशाल घोड़े के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Created On :   11 Nov 2022 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story