गुड़िया हत्याकांड का फरार आरोपी पकड़ाया

The absconding accused of Gudiya murder caught
गुड़िया हत्याकांड का फरार आरोपी पकड़ाया
हत्या का कारण अभी नहीं आया सामने गुड़िया हत्याकांड का फरार आरोपी पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, भद्रावती (चंद्रपुर) । एक सप्ताह पूर्व भद्रावती शहर के पास ढोरवासा- तेलवासा मार्ग पर सरकारी आईटीआई के सामने एक खेत में 22 वर्षीय युवती की निर्वस्त्र अवस्था में सिर कटी लाश मिलने के मामले में फरार एक आरोपी को पुलिस ने बल्लारपुर से धर दबोचा है। ज्ञात हो कि, इस मामले में मृतक की सहेली ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या का षडयंत्र रचा और 4 अप्रैल  की रात में मोटर साइकिल पर बैठकर एक अज्ञात जगह ले जाकर उसे गिराकर उसकी जांघ पर चाकू से हमला किया। फिर उसके पेट पर बैठकर उसका गला दबा कर मार दिया। इतना ही नहीं तो उसका सिर धड़ से अलग कर उसे निर्वस्त्र कर लाश का धड़ ढेंगले के खेत डालकर सारे सबूत को मिटाते हुए फरार हो गए थे। मामले में 9 अप्रैल को मृतक की नाबालिग सहेली को गिरफ्तार किया गया था। हत्या में शामिल युवक फरार था।  साइबर सेल और स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक बालासाहेब खाड़े, सहायक निरीक्षक जीतेंद्र बोबडे और उनकी टीम ने बल्लारपुर रेलवे स्टेशन से  युवक को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम भद्रावती निवासी शंकर शेखर कुरवान (26) है। वह सोमवार की  रात अपनी दोपहिया बल्लारपुर रेलवे स्टेशन पर पार्क कर केरला भागने की तैयारी में था। 

अनसुलझे सवाल : सप्ताह भर बाद  भद्रावती और परिसर के लोग दोनों युवतियों को अच्छी तरह पहचानने की बात कह रहे हैं। लड़कियांे के प्रोफेशन की भी चर्चा है। लेकिन पुलिस ने पत्रकारों को गुमराह करने वाला बयान क्यों दिया, गलत प्रेस नोट जिला पुलिस अधीक्षक ने क्यों दी, पुलिस सच्चाई क्यों छिपाना चाहती है इस तरह की चर्चा लोगांे में शुरू है। अब तक हत्या का घटनास्थल नहीं बताया गया। लड़कियां कहा रहती थीं, क्या करती थीं नहीं बताया। हत्या का कारण बदनामी बताई गई जो गलत होने की बात कही जा रही है। असली कारण पुलिस पता नहीं कर पाई या पुलिस कुछ छिपाना चाह रही है यह समझ से परे है। 

पैसे के लेन-देन से हुआ था दोनों सहेली में विवाद? चर्चा है कि दोनों सहेली में आर्थिक लेन-देन के लिए विवाद हुआ था। इस का कारण नाबालिग का उसकी सहेली के प्रति तीव्र क्रोध था। इस उद्देश्य से सहेली ने अपने दोस्त के साथ मिलकर षडयंत्र रचा और हत्या को अंजाम देने की बात कही जा रही है।  

 

Created On :   13 April 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story