- Home
- /
- बीसी के नाम पर रकम ऐंठने वाला ठाकुर...
बीसी के नाम पर रकम ऐंठने वाला ठाकुर 14 दिन के एमसीआर में
डिजिटल डेस्क,गड़चिरोली | शहर के विभिन्न क्षेत्र के व्यक्तियों से बीसी के नाम पर करोड़ों रुपए ऐंठकर ठग करने वाले मुख्य सूत्रधार सोनू ठाकुर को गड़चिरोली न्यायालय ने 14 दिनों तक एमसीआर में भेजने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली निवासी सोनू ठाकुर पेशे से िचकन व्यापारी होकर कुछ वर्ष पूर्व उसने बीसी की स्किम शुरू की थी। इस बीसी में शहर के डाक्टर, अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने पैसे निवेश किये थे। सोनू ने इस बीसी पर अधिक ब्याज दर देने का लालच निवेशकों को दिखाया था। लेकिन करोड़ों रुपए की राशि जमा होते ही डेढ़ माह पूर्व सोनू गड़चिरोली से फरार हो गया था। इस मामले में निवेशकों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गड़चिरोली पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार सोनू की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने शुक्रवार, 2 सितंबर को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से सोनू ठाकुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
शनिवार को 3 सितंबर को यह टीम सोनू को लेकर गड़चिरोली पहुंची, जिसके बाद लगातार 11 सितंबर तक उससे कड़ी पूछताछ की गयी। इस दौरान ठगबाज सोनू ठाकुर की विभिन्न स्थानों की 3 प्रॉपर्टी को पुलिस ने सील भी किया है। सोमवार को पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के कारण उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने आरोपी सोनू ठाकुर को आगामी 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रखने के निर्देश दिये हैं। सूत्रों के अनुसार, जिस समय बीसी प्रक्रिया नियमित रूप से जारी थी और अनेक व्यक्तियों ने बीसी के पैसे उठाए थे। ऐसे व्यक्तियों की तलाश कर अब पुलिस उनसे उठाए गये पैसे वसूल करने की जानकारी मिली है।
Created On :   13 Sept 2022 3:20 PM IST