एनकाउंटर दस्ते ने बिहार के बेगुसराय में किया 12 कुत्तों का एनकाउंटर, आदमखोर कुत्ते ले चुके थे 10 महिलाओं की जान

Terror of dogs ended in defeat, 12 dogs killed in encounter, villagers heave a sigh of relief
एनकाउंटर दस्ते ने बिहार के बेगुसराय में किया 12 कुत्तों का एनकाउंटर, आदमखोर कुत्ते ले चुके थे 10 महिलाओं की जान
कुत्तों का हुआ एनकाउंटर एनकाउंटर दस्ते ने बिहार के बेगुसराय में किया 12 कुत्तों का एनकाउंटर, आदमखोर कुत्ते ले चुके थे 10 महिलाओं की जान
हाईलाइट
  • ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार के बेगूसराय में आदमखोर हो चुके कुत्तों ने स्थानीय इलाकों में आतंक मचा रखा था। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन और जिला के आला अधिकारियों ने इस मामले को संज्ञान में लिया। फिलहाल बेगूसराय में आदमखोर हो चुके कुत्तों का खात्मा किया जा रहा है। पटना से आए शार्प शूटर्स ने ऐसे ही 12 कुत्तों को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया है। बता दें कि इन कुत्तों के हमले के कारण अब तक 10 महिलाओं की जान जा चुकी है। वहीं केवल दिसंबर माह में कुत्तों के हमले की वजह से चार महिलाओ की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन ने कुत्तों को मारने का नोटिस जारी किया है।

दरअसल यह पूरा मामला बछवारा प्रखंड का है। जहां आधा दर्जन पंचायतों में पिछले 10 माह से कुत्तों ने आंतक मचा रखा था। आदमखोर हो चुके कुत्तों ने अब तक 10 से ज्यादा महिलाओं को चौर इलाके में नोच-नोच कर मार डाला और तकरीबन दर्जनभर लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया है। कुत्तों का आंतक इतना बढ़ गया था कि लोग रात में घर से बाहर निकलने से कतराने लगे थे। 

बताया गया कि इस माह आदमखोर कुत्तों की वजह से चार महिलाएं अपनी जान गंवा चुकी हैं। इसकी जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की एक टीम बेगूसराय पहुंची।

एक से दो दिनों में होगा आदमखोर कुत्तों का खात्मा

शुक्रवार को शार्प शूटर्स ने बछवाड़ा प्रखंड के अरवा, कदराबाद और बछवाड़ा गांव के बहियार स्थित इलाकों में 12 कुत्तों को मार गिराया। शार्प शूटर्स का निशाना इतना सटीक था कि 100 मीटर की दूरी से कुत्तों को मार गिराया। अनुमंडलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शूटर की टीम कुत्तों को मार रही है, यह ऑपरेशन अभी दो-तीन दिनों तक चलेगा। इसके बाद टीम वापस लौट जायेगी। 

ग्रामीणों ने ली राहत की सांस 

बता दें कुत्तों के आतंक से गांवों के लोग काफी ज्यादा परेशान थे। ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज कुत्तों के हमले का डर रहता था। कुत्तों के आतंक की वजह से  10 महिलाओं की जान अब तक चली गई है और इन कुत्तों ने लगभग 12 को बुरी तरह से घायल भी किया था। फिलहाल गांववालों ने राहत की सांस ली है, लेकिन उन्हें अपने को खोने का दर्द है।  

ग्रामीणों ने आगे कहा कि, अब जिला प्रशासन के आदेश से इन कत्तों की छानबीन करते हुए मारा जा रहा है। हम सभी लोग एक बार फिर से खुश है। अब हम सभी एक बार फिर से रातों में घरों से बेधड़क निकल कर बाहर घूम सकते हैं। 

Created On :   24 Dec 2022 5:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story