अमरावती में अवैध तबेला ढहाते समय बढ़ा तनाव

Tension increased while demolishing illegal tabela in Amravati
अमरावती में अवैध तबेला ढहाते समय बढ़ा तनाव
कार्रवाई अमरावती में अवैध तबेला ढहाते समय बढ़ा तनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती । जिले में बढ़ती गोवंश तस्करी और कत्तल की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए दो दिन पहले हिंदू संगठनों ने ताजनगर में स्थित अवैध रूप से बनाया गया तबेला जमीदोज करने की मांग की थी तथा यह गोदाम न तोड़ने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। इस चेतावनी के बाद मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते व पशुशल्य विभाग और नागपुरी गेट पुलिस ने संयुक्त रूप से मुहिम चलाते हुए ताज नगर में स्थित गोवंश का अवैध तबेला गजराज की मदद से तोड़ दिया। मनपा व पुलिस की यह मुहिम तनावपूर्ण माहोल में हुई। 
सोमवार को सुबह 11 बजे के दौरान मनपा के अतिक्रमण तोडू दस्ते के प्रमुख अजय बंसेले व पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. सचिन बोंद्रे नागपुरी गेट थाने में पहुंचे। थानेदार पुंडलिक मेश्राम के साथ ताजनगर के तबेले पर कार्रवाई की योजना बनाई और पुलिस दल के साथ मनपा का अतिक्रमण तोडू दस्ता ताज नगर में पहुंचा। पुलिस दल पहुंचते ही परिसर में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई। जिसके चलते नागपुरी गेट पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर भीड़ को मौके से तितरबितर किया। ताज नगर में स्थित यह तबेला जाकीर कुरैशी का बताया जाता है। 

Created On :   29 Nov 2022 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story