अमरावती शहर में बंद के दौरान तोडफोड़ व आगजनी से तनाव

Tension due to sabotage and arson during the bandh in Amravati city
अमरावती शहर में बंद के दौरान तोडफोड़ व आगजनी से तनाव
हिंसा अमरावती शहर में बंद के दौरान तोडफोड़ व आगजनी से तनाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती में पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की घटना से तनावपूर्ण स्थिति निर्माण हो गई है। त्रिपुरा में हुई हिंसा के विरोध में शुक्रवार को अल्पसंख्यकों का मोर्चा दोपहर के समय जिलाधीश कार्यालय की तरफ ज्ञापन देने के लिए जा रहा था तब इस मोर्चे के दौरान हुई तोडफोड़ व लूटपाट के प्रयास के निषेधार्थ शनिवार को समस्त व्यापारी संगठन व भाजपा द्वारा अमरावती बंद का आयोजन किया गया । इस बंद के दौरान सुबह 10 बजे राजकमल चौक पर राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद उसमें शामिल कुछ शरारती तत्वों ने अचानक दुकानों की तोडफोड, वाहनों को फूंकना व छोटी दुकानों को जलाना शुरू कर दिया। जिससे वातावरण काफी तनावपूर्ण हो गया। शहर में तनाव बढ़ता देख यहां एसआरपीएफ के जवान तैनात कर दिए गए है।


 साथ ही अन्य जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स बुलाया गया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रभारी पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने शनिवार को दोपहर 2 बजे से शहर में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस आयुक्त डा. आरती सिंह शहर के तनाव को देखते हुए जयपुर से रवाना हो गई है। वह रात 10 बजे अमरावती पहंुचने की संभावना है। शहर में चारों तरफ पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त तैनात किया गया है। किसी को भी वैद्यकीय सेवा के अलावा घर से बाहर न निकलने की तैयारी शहर पुलिस प्रशासन ने दी है। 

 

Created On :   13 Nov 2021 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story