बर्डी में अतिक्रमण हटाने से तनाव, अतिक्रमणकारी हिरासत में
![Tension due to removal of encroachment in Birdi, encroachment in custody Tension due to removal of encroachment in Birdi, encroachment in custody](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/04/tension-due-to-removal-of-encroachment-in-birdi-encroachment-in-custody_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। सीताबर्डी में गेटवे रीगल थियेटर के आसपास से अतिक्रमण हटाया गया। शुक्रवार को मनपा की कार्रवाई का विरोध हॉकर्स ने किया। तनाव की स्थिति पर नियंत्रण के लिए स्पेशल फोर्स तैनात किया गया। विरोध कर रहे 8 से 10 अतिक्रमणकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कार्रवाई को लेकर परिसर में काफी समय तक तनावपूर्ण वातावरण रहा। मनपा के प्रवर्तन विभाग व पुलिस विभाग ने यह कार्रवाई की।
जब्त की गई सामग्री : धरमपेठ जोन अंतर्गत सीताबर्डी में गेटवे रीगल थिएटर हेरिटेज वास्तु अर्थात ऐतिहासिक इमारत में शामिल है। इस परिसर के आसपास अतिक्रमण व हॉकर्स को हटाने का निर्णय मनपा की सभा में लिया गया था। निर्णय के अनुसार अतिक्रमण विभाग का 3 पथक कार्रवाई के लिए तैनात किया गया। कार्रवाई के समय जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ। पुलिस अधिकारी स्थल पर पहुंचे थे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए स्पेशल फोर्स को बुलाना पड़ा। दश्ते ने कार्रवाई कर विविध सामग्री जब्त की।
विविध स्थानों पर कार्रवाई : लक्ष्मीनगर जोन अंतर्गत आठ रास्ता चौक से वीएनआईटी से जयताला बाजार व प्रताप नगर चौक से वर्धा मार्ग तक अतिक्रमण हटाया गया। इन मार्गों पर दोनों ओर फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया था। दश्ते ने ठेले व दुकानों के अतिक्रमण हटाए। उधर सतरंजीपुरा जोन के अंतर्गत मारवाड़ी चौक से दहीबाजार पुलिया तक अतिक्रमण का सफाया किया गया। इस मार्ग पर फुटपाथ पर दुकानें थीं। आशीनगर जोन अंतर्गत राजगृह नगर से कामगार नगर तक सीवर लाइन पर अवैध निर्माण के तहत 7 इमारतें ढहाई गईं। उपायुक्त अशोक पाटील व प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में अतिक्रमण उन्मूलन पथक में नरेंद्र तोटेवार, मनोहर राठोड शामिल थे।
Created On :   1 April 2023 2:12 PM IST