इरई डैम पर निर्माणाधीन फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के निकले टेंडर  

Tender for floating solar project under construction on Irai Dam
इरई डैम पर निर्माणाधीन फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के निकले टेंडर  
चंद्रपुर इरई डैम पर निर्माणाधीन फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के निकले टेंडर  

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। बिजली निर्माता चंद्रपुर में बननेवाला राज्य का पहला फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट के काम में तेजी आकर टेंडर जारी हुआ है। चंद्रपुर महाऔष्णिक बिजली केंद्र समीप इरई डैम के पाणलोट क्षेत्र में 105 मेगावाट क्षमता वाले इस प्रकल्प के काम का क्षेत्र करीब 3.20 वर्ग किमी में होगा। इसकी विशेषता यह है कि, प्रकल्प पानी पर होने के चलते जमीन की बचत होगी। साथ ही फ्लोटिंग साेलर के कारण बाष्पीभवन नहीं होगा और पानी की बचत होगी।

कुछ माह पहले ही पानी की गहराई मापने के लिए सर्वे किया गया था। वहीं पिछले सप्ताह ही ऊर्जामंत्री डा.नितीन राऊत ने 105 मेगावाट का तैरता हुआ सौर ऊर्जा पार्क के निर्माण को लेकर मुंबई की बैठक में जायजा लिया था। इस दौरान करीब 580 करोड़ रुपए की लागत से बननेवाले प्रकल्प का निर्माण 15 माह में होगा।  अब महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने 105 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर प्लांट के लिए ई-टेंडर जारी किया है।  यह सोलर प्रोजेक्ट ग्रिड से जुड़ा फ्लोटिंग सोलर प्लांट होगा। टेंडर 15 जुलाई को दोपहर तक भरना है और उसी दिन टेंडर खुलेगा, ऐसी जानकारी मिली है। उधर चंद्रपुर बिजली केंद्र के प्रशासनिक सूत्रों  ने बताया कि, यह काम प्राेसेस में है। सभी कार्य मुंबई हेड ऑफिस से होते हैं।
 

Created On :   21 Jun 2022 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story