- Home
- /
- ककरहटी में अस्थाई बस स्टैण्ड वह भी...
ककरहटी में अस्थाई बस स्टैण्ड वह भी अतिक्रमण की चपेट में
डिजिटल डेस्क ककरहटी नि.प्र.। ककरहटी में वर्ष १984 में नगर परिषद बनीं थी लेकिन ३८ वर्षों के वाद भी ककरहटी नगर को दस फिट का सर्वसुविधायुक्त बस स्टैण्ड नसीब नहीं हुआ। जबकि बस स्टैण्ड बनवाने के लिए नगर के लोगों ने कई बार आवेदन स्थानीय विधायक, सांसद व मुख्यमंत्री के नाम दे चुके हैं। यह र्दुभाग्य ही है कि यहां नगर परिषद होने के बावजूद भी बस स्टैण्ड नहीं हैं। वार्ड क्रमांक 13 आदिवासी मोहल्ला से लेकर वार्ड क्रमांक ०८ शेख मुहल्ला तक अतिक्रमण से सडक के दोनों ओर गुमटियां व अन्य निर्माण कार्य ने कर रखा है। यहाँ तक आठ दस फिट की सडक़ भी नहीं बची है। छोटे-बडे सभी दुकानदारों ने सडक की पटरियों में ही दुकानें खोल ली है लेकिन उनका भी कोई दोष नहीं क्योंकि ककरहटी नगर परिषद ने इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया और न ही शासकीय दुकानों का निर्माण कराया और ना ही दुकानदारों को अस्थायी तौर पर जगह उपलब्ध कराई गई। परिणामस्वरूप जहाँ जिसे जगह मिली अपनी दुकान लगा ली डिब्बा खोल लिया। ककरहटी नगरवासियों ने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से यहां बस स्टैण्ड बनवाये जाने की अपेक्षा की है जिससे सुगमतापूर्वक व व्यवस्थित तरीके से यहां बसें खडे हो सकीं हैं और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Created On :   10 Dec 2022 10:22 AM GMT