तेलंगाना: कोविड-19 से नौ की मौत, 1,102 नए मामले दर्ज
हैदराबाद, 16 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 1,102 नए मामले आने के साथ यहां कुल मामलों की संख्या 91,361 हो गई है। वहीं इसी अवधि में नौ लोगों की मौत के बाद कुल संख्या बढ़कर 693 हो गई है।
यहां रोजाना होने वाले परीक्षणों की संख्या में 8,000 की कमी आई, जिसके कारण पिछले 24 घंटों के दौरान कम मामले सामने आए। शनिवार को जहां 12,120 परीक्षण हुए वहीं इससे एक दिन 21,239 परीक्षण किए गए थे। इसके साथ ही राज्य में अब तक किए गए परीक्षणों की संख्या 7,44,555 हो गई है।
अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान 1,930 लोग ठीक होने के साथ अब तक ठीक हुए रोगियों की संख्या 68,126 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में रिकवरी दर राष्ट्रीय औसत 71.6 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 74.56 प्रतिशत हो गई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या अब 22,542 हो गई है।
राज्य में कोविड-19 की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.94 प्रतिशत के मुकाबले 0.75 प्रतिशत है।
Created On :   16 Aug 2020 3:01 PM IST