टेकड़ी उड़ानपुल : 3 को ड्राॅ से दुकान आवंटित

डिजिटल डेस्क, नागपुर। रेलवे स्टेशन के सामने स्थित टेकड़ी उड़ानपुल के नीचे बाधित होने वाले दुकानदारों में से और 3 लोगों को महामेट्रो द्वारा बनाए गए दुकानों का मनपा बाजार विभाग द्वारा सोमवार को ईश्वर चिट्ठी (ड्रॉ) के जरिये आवंटन किया गया है। इससे पहले आवंटन प्रक्रिया में 23 व दूसरी प्रक्रिया में 29 लोगों को पर्यायी जगह का आवंटन किया गया है। मनपा मुख्यालय के डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति स्थायी समिति सभागृह में ईश्वर चिट्ठी द्वारा आवंटन की प्रक्रिया पूरी की गई। मनपा आयुक्त व प्रशासन राधाकृष्णन बी. के मार्गदर्शन में उपायुक्त मिलिंद मेश्राम की उपस्थिति में संपूर्ण प्रक्रिया की गई। इस अवसर पर संपत्ति कर विभाग के अधीक्षक प्रमोद वानखेडे, निरीक्षक अविनाश जाधव, संजय बढे, निलेश वाघुरकर उपस्थित थे।
नोटिस देकर की थी सुनवाई
रेलवे स्टेशन के सामने उड़ानपुल के नीचे की दुकानों को हटाकर उन्हें पर्यायी जगह देने बाबत मनपा के सभागृह में निर्णय लिया गया था। इस अनुसार महामेट्रो द्वारा बनाए गए दुकानों में उक्त लाइसेंस धारक दुकानदारों की पर्यायी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उड़ानपुल के नीचे बने लाइसेंस धारक दुकान मालिकों को मनपा द्वारा नोटिस देकर उनकी सुनवाई ली गई थी। सुनवाई के बाद लाइसेंसधारकों को सूचना अनुसार ईश्वर चिट्ठी द्वारा पर्यायी जगह का आवंटन किया गया।
पसंद की दुकान चुनने का दिया था मौका : इससे पहले 20 मई 2022 को पहली बार आवंटन प्रक्रिया हुई थी। इसमें 23 लोगों को पर्यायी जगह दी गई थी। इसके बाद 27 मई को आवंटन प्रकरिया में 29 लोगों को ईश्वर चिट्ठी द्वारा दुकानों का आवंटन किया गया। सोमवार 20 फरवरी को हुई प्रक्रिया में 3 लोगों ने सहभाग लिया। ईश्वर िचट्ठी में आए क्रम अनुसार लाइसेंस धारकों को पर्यायी जगह में पसंद की दुकान चुनने की छूट दी गई थी। इस अनुसार लाइसेंस धारकों ने अपनी पसंद की दुकानें चुनीं। मनपा के उपायुक्त मिलिंद मेश्राम ने बताया कि मनपा द्वारा प्रस्तावित प्रकल्प के बाद उक्त लाइसेंस धारकों को स्थायी स्वरूप की दुकानेें देने बाबत निर्णय मनपा सभागृह में लिया गया था। पर्यायी जगह संबंध में जल्द मनपा और लाइसेंस धारकों में करार किया जाएगा।
Created On :   21 Feb 2023 1:31 PM IST