ओला प्रभावित गांवों में पहुंचेगी की टीमें 

Teams will reach hail affected villages
ओला प्रभावित गांवों में पहुंचेगी की टीमें 
पन्ना ओला प्रभावित गांवों में पहुंचेगी की टीमें 

जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मौसम में हुए बदलाव के बाद जिले में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है इसके साथ कुछ गांव में ओले गिरने की सूचनाएं प्राप्त हुई है। अभी तक जिले के ३४ गांवों में ओलों के गिरने की सूचनाऐं मिली है। ओले से प्रभावित गांवों  के सर्वेक्षण के लिए २५ टीमें बनाई गई है जो कि ओला प्रभावित गांवों में पहुंच रही है। जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुचकर ओला वृष्टि से फसलों की जानकारी जुटाने के लिए सोमवार को जायेगें। जिले के सभी तहसीलदारों को मौसम में आए बदलाव के बाद हो रही बारिश ओला वृष्टि की जानकारी नियमित रूप से जुटाने के संबंध में निर्देश दिए गए है। 

जिला कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक

पन्ना जिले में विगत दो-तीन दिवस से हो रही असमय बारिश और ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति के आंकलन के लिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी गई है। सर्वे दल का गठन किया जा चुका है। इसके अलावा अधिकारियों की टीम सोमवार से आवंटित ग्राम और विकासखंड का भ्रमण करेगी। फसल नुकसान के संबंध में जिला कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने बताया कि आज १९ मार्च  की रात्रि को 10 बजे राजस्व अधिकारियों की वर्चुअल बैठक भी बुलाई गई है।  

गांव में पटवारी, सचिव, ग्राम सेवक नुकसान का करेगें सर्वेक्षण 

कलेक्टर पन्ना ने बताया कि बेमौसम बारिश से जिले मेेंं किसानों की फसलो को नुकसान पहुंचने की जानकारियां प्राप्त हो रही है बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराया जायेगा। इसके लिए ग्राम स्तर पर सर्वेक्षण कार्य के लिए पटवारी, ग्राम पंचायत, सचिव एवं कृषि विभाग के विस्तार अधिकारियों की टीम बनाकर उनसे सर्वे करवाकर रिपोर्ट प्राप्त की जायेगी। 

Created On :   20 March 2023 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story