- Home
- /
- हरियाणा में आयोजित कराटे स्पर्धा के...
हरियाणा में आयोजित कराटे स्पर्धा के लिए टीम रवाना
डिजिटल डेस्क, अकोला। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में 3 री राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा का आयोजन किया गया है। इस स्पर्धा में शामिल खिलाड़ी अपने प्रशिक्षक के साथ रवाना हो गए। चयनित खिलाडियों का प्रमुख अतिथियों ने शुभकामनाएं दी। 26 से 29 अगस्त के बीच हरियाणा कुरुक्षेत्र में 3 री राष्ट्रीय स्पर्धा का आयोजन एनकेएफआय कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया है। इस स्पर्धा में 20 से 25 राज्य के कराटे खिलाड़ी शामिल होंगे। महाराष्ट्र टीम सिहान अरुण सारवाण के मार्गदर्शन में टीम स्पर्धा के लिए खिलाडियों का चयन किया गया है। जिसमें 6 से 7 आयु गुट में वशं लिबालकर, 8 से 9 में ईश्वरी जावरकर, श्रुतिका जावरकर, मीत जयस्वाल, स्वरूप ठाकरे, 10 से 11 में प्रगति अपोतीकर, श्रेया रोडे,निधि जाधव, आकाश तायडे, सुशील नागरडे, ,ओम इंदोरे, आदेश इंगले, अद्वेष नगराडे, 12 से 13 स्मायली रामटेके, साधना लहाडके, श्रेया भातुलकर, ओजस मुले, पीयूष स्वामी, 14 से 15 में ईश्वरी रोडे, समृद्धी खंडारे, फ्लोरेन्स नाशिककर, 16 से 17 में साहिल सावले, कपिल बुटे, सोहम निखाडजे, शिवम गावंडे, 18 से 19 में गायत्री चतरकार, मैथिली कापकर शामिल हैं। चयनित खिलाडियों काे विधायक रणधीर सावकर, गोवर्धन शर्मा, गणेश ,कुलकर्णी, सैय्यद जावेद अली, वासुदेव वाघ पाटील, गणेश शिरड, सेन्साई खुशबू चोपडे. वीरेन्द्रसिग, एड राजेश कराडेख् निलिमा शिंगणे, अभिषेक शर्मा ने बधाई देते हुए स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं दी।
Created On :   25 Aug 2022 5:49 PM IST