हर पीएमश्री स्कूल में छत्तीसगढ़ी पढ़ाने रखे जाएंगे शिक्षक

Teachers will be kept teaching Chhattisgarhi in every PMShri school
हर पीएमश्री स्कूल में छत्तीसगढ़ी पढ़ाने रखे जाएंगे शिक्षक
छत्तीसगढ़ हर पीएमश्री स्कूल में छत्तीसगढ़ी पढ़ाने रखे जाएंगे शिक्षक

 डिजिटल डेस्क, रायपुर। राज्य के सभी सरकारी स्कूल पीएमश्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) में तब्दील किए जाएंगे। पहले चरण में 146 स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। अफसरों का कहना है कि बाद में एक-एक स्कूल और अपग्रेड किए जाएंगे। राज्य में दो साल के भीतर करीब 300 स्कूल इस योजना के दायरे में आएंगे। इन स्कूलों में छत्तीसगढ़ी पढ़ाने के लिए टीचर रखे जाएंगे। गौरतलब है कि शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के साढ़े चौदह हजार स्कूलों को अपग्रेड करने की घोषणा की थी। भूपेश बघेल सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों को पीएमश्री स्कूलों में तब्दील करने का निर्णय लिया है।

प्रमुख सचिव (स्कूल शिक्षा) डॉ. आलोक शुक्ला के अनुसार पीएमश्री योजना में शामिल होने वाल स्कूल केंद्रीय विद्यालय की तरह ही केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधीन होंगे। इस योजना में राज्य की पूरी भागीदारी होगी और पीएमश्री स्कूलों में प्री-प्राइमरी से बारहवीं तक की पढ़ाई होगी। स्कूलों को विकसित व अपग्रेड करने केंद्र से ग्रांट मिलेगी। शुरूआती 5 साल तक केंद्र सरकारये स्कूल चलाएगी और उसके बाद राज्य सरकार निर्धारित नियमों के अनुसार अपने बजट से स्कूलों का संचालन करेगी।

Created On :   7 Sept 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story