शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक होंगे सम्मानित राज्य स्तरीय कार्यक्रम 6 अप्रैल को!

Teachers will be honored in teachers honor program on state level program on April 6!
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक होंगे सम्मानित राज्य स्तरीय कार्यक्रम 6 अप्रैल को!
शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में शिक्षक होंगे सम्मानित राज्य स्तरीय कार्यक्रम 6 अप्रैल को!

डिजिटल डेस्क | रतलाम स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 कार्यक्रम में प्रदेश के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों और प्राचार्यों को सम्मानित करेंगे। कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 6 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से किया जायेगा। सभी जिलों के शासकीय विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक जिलो में स्थित एनआईसी वीसी रूम से वर्चुअली जुड़ेंगे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्विटर पेज एवं विमर्श यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा।

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा आयोजित ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संगोष्ठी 2020 के प्रथम एवं द्वितीय विजेता 2 शिक्षकों को राज्य मंत्री श्री परमार भोपाल में प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित करेंगे। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2020 के लिए सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों को जिला कलेक्टर द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, श्रीफल एवं सम्मान राशि 25 हजार प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही ऐसे स्कूल, जिनके परीक्षा परिणाम में विगत 3 वर्षों से उत्तरोत्तर प्रगति परिलक्षित हुई है एवं स्कूल का विगत वर्ष का परीक्षा परिणाम 90% या उससे अधिक रहा है, उन स्कूलों के प्राचार्य को भी सम्मानित किया जाएगा।

Created On :   6 April 2021 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story