- Home
- /
- राज्यमंत्री कडू के आश्वासन के बाद...
राज्यमंत्री कडू के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने खत्म किया अनशन
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। अपने एक दिवसीय गड़चिरोली जिले के दौरे पर पहुंचे राज्य के शालेय शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने शिक्षकों द्वारा जिला परिषद कार्यालय के समक्ष शुरू किए गए अनशन पंडाल को भेंट दी। इस बीच राज्यमंत्री कडू ने दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों के लिए तबादलों की प्रक्रिया तत्काल शुरू करने का अाश्वासन देने से शिक्षकों ने अपना अनशन समाप्त कर दिया है। बता दें कि, महाराष्ट्र राज्य दुर्गम क्रांति शिक्षक संगठन की ओर से मंगलवार से जिला परिषद कार्यालय के समक्ष श्रृंखलाबद्ध अनशन शुरू किया गया था।
पिछले चार वर्ष से बंद पड़ी तबादलों की प्रक्रिया शुरू करना, दुर्गम क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को सरल क्षेत्र में पदस्थापना देने की मांग को लेकर यह अनशन शुरू किया गया था। बुधवार को जिला दौरे पर पहुंचे राज्यमंत्री कडू ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने के पूर्व ही अनशनकर्ताओं के पंडाल को भेंट दी। इस समय उन्होंने अनशनकर्ता शिक्षकों से चर्चा भी की। चर्चा के दौरान शिक्षकों की मांगों का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस पर शिक्षकों ने अनशन काे समाप्त किया। इस समय संगठन के राज्य पदाधिकारी राजेश रोकडे, वैशाली मडावी, वैशाली बोरकर, जिलाध्यक्ष किशोर कुरवटकर, जिला सचिव धनराज पोरटे, देवनाथ बोबाटे, दिवाकर पिपरे, राजू मुरवटकर, कविता आंबोरकर, रोशनी राखडे समेत अन्य शिक्षक उपस्थित थे। संचालन लोमेश उंदिरवाडे और आभार राजू मुरवतकर ने माना।
Created On :   19 May 2022 4:23 PM IST