- Home
- /
- छात्रा का विनयभंग करने वाला शिक्षक...
छात्रा का विनयभंग करने वाला शिक्षक निलंबित
डिजिटल डेस्क, अमरावती । धारणी धारणी पंचायत समिति स्थित जिला परिषद स्कूल के शिक्षक ने सोमवार 5 दिसंबर को 7 वीं कक्षा की छात्रा का जातिवाचक गालियां देकर विनयभंग किया था। मामले में शिक्षक पर अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा ने आरोपी शिक्षक काे निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार धारणी पंचायत समिति स्थित जिला परिषद की शाला में तीन वर्ष से शिक्षक के रूप में कार्यरत चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव कसबा निवासी प्रशांत चक्रधर सोनार (48) ने सोमवार 5 दिसंबर को शाला की एक छात्रा को पढ़ाते समय कक्षा में जाकर उसे मुख्याध्यापक कार्यालय से सामान लाने के लिए कहते हुए उसे जातिवाचक गालियां देकर उसका विनयभंग किया था । इस मामले को लेकर धारणी पुलिस स्टेशन में शिक्षक के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 354 (अ) के तहत एट्रोसिटी व पोस्को के तहत मामला दर्ज करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए धारणी तहसील के बीडीओ महेश पाटील व्दारा शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए निलंबन का प्रस्ताव जिप सीओ अविशांत पंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
सीईओ पंडा ने इस विषय को लेकर तुरंत ही आरोपी शिक्षक प्रशांत सोनार को पद से निलंबित कर दिया है ।
Created On :   8 Dec 2022 5:57 PM IST