शिक्षिका ने स्कूल में गटका जहर, उपचार जारी

Teacher poisoned the school, treatment continues
शिक्षिका ने स्कूल में गटका जहर, उपचार जारी
माजलगांव शिक्षिका ने स्कूल में गटका जहर, उपचार जारी

डिजिटल डेस्क,  माजलगांव। तहसील की शाला  में एक  शिक्षिका ने शनिवार की दोपहर जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या  करने की कोशिश की। शिक्षिका का निजी अस्पताल में उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीड जिले के माजलगांव तहसील में राजेवाडी गांव के जिला परिषद प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक शिवाजी जिंकलवाड व सहशिक्षिका संगीता राठौड के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है । 

दो साल के बाद प्राथमिक स्कूलें  खुली लेकिन राजेवाडी के स्कूल में इन दोनों का विवाद खत्म नहीं हुआ इस बीच गांववासियों सहित ग्रामपंचायत के पदाधिकारी ने जब तक इन दोनों का आपसी मामला खत्म नहीं होता तब तक स्कूल बंद रखने का ज्ञापन माजलगांव तहसील के शिक्षाधिकारी कार्यालय में सौंपा। लंबे समय से स्कूल बंद रहने से बच्चों के भविष्य पर प्रश्नचिह्न निर्माण होने लगा है।  शनिवार को राजेवाडी में जिला परिषद प्राथमिक स्कूल शुरू हुई  ।किंतु स्कूल में शनिवार को सह शिक्षिका संगीता राठौड ने जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया । दो शिक्षकों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। 
 
वरिष्ठ अधिकारी को जानकारी दी 
कई दिनों से सहशिक्षक तथा मुख्याध्यापक के बीच वाद-विवाद चल रहा है। उनकी शिकायत हमने वरिष्ठ अधिकारियों से भी की लेकिन शनिवार को स्कूल में सहशिक्षिका ने जहरीली दवा का सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की । अस्पताल जाकर हाल जाना है। अधिकारी के आदेश पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी । बेडसकर  (माजलगांव तहसील ,गटशिक्षण अधिकारी )

Created On :   4 Dec 2021 6:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story