आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपी शिक्षक की जेल रवानगी

Teacher accused of forcing suicide sent to jail
आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपी शिक्षक की जेल रवानगी
मां-बेटी सुसाइड केस आत्महत्या के लिए विवश करने वाले आरोपी शिक्षक की जेल रवानगी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्थानीय गाडगेनगर थाना क्षेत्र के तहत आनेवाले एशियाड कालोनी में अभियंता बेटी और शिक्षिका मां की आत्महत्या का मामला प्रकाश में अाया था। घटना में गाडगेनगर पुलिस ने यवतमाल जिले के घाटंजी में शिक्षक पद पर कार्यरत महिला शिक्षका के पति प्रदीप वानखडे को गिरफ्तार किया था। उसे न्यायालय ने एक दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई थी। आरोपी प्रदीप वानखडे को पुलिस ने फिर न्यायालय में पेश किया है।  न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेजने के आदेश दिए। 
उल्लेखनीय है कि आरोपी प्रदीप वानखडे की बार-बार की त्रासदी से तंग आकर उनकी अभियंता बेटी मृणाल प्रदीप वानखडे (25) और शिक्षिका पत्नी सुवर्णा प्रदीप वानखडे (51) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। यह घटना मंगलवार की रात प्रकाश में आने के बाद मृत सुवर्णा वानखडे के भाई विवेकानंद कालोनी निवासी विजय आखरे की शिकायत पर गाडगेनगर पुलिस ने यह मामला धारा 498, 306 के तहत दर्ज कर घटना के दूसरे दिन प्रदीप वानखडे को गिरफ्तार किया था। उसे न्यायलय ने एक दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई थी। पश्चात गुरुवार को उसे न्यायालय के आदेश पर जेल रवाना किया गया। 
 

Created On :   28 Oct 2022 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story