TDP के वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद का निधन, अनोखा था अंदाज

Tdp senior leader n siva prasad passed away at apollo hospital in chennai
TDP के वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद का निधन, अनोखा था अंदाज
TDP के वरिष्ठ नेता शिवप्रसाद का निधन, अनोखा था अंदाज

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। तेलगु देशम पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद एन शिव प्रसाद का शनिवार को निधन हो गया। शिव काफी समय से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था। शिवप्रसाद कुछ समय से किडनी से संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। 
 

शिव प्रसाद अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते थे। वह संसद में अलग-अलग पहनावे में पहुंचते थे। पिछली लोकसभा में एक सत्र के दौरान वो महिला के वेश में साड़ी पहनकर संसद में पहुंच गए थे। वहीं एक बार शिव प्रसाद मछुआरा बनकर संसद भवन पहुंचे थे। 

आंध्रप्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू ने शिवप्रसाद के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि, शिवप्रसाद मेरे मित्र थे, आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने में उनके संघर्ष को याद रखा जाएगा। बता दें शिवप्रसाद 1999 से 2004 तक आंध्रप्रदेश विधानसभा के सदस्य थे। 2009 और 2014 में लोकसभा सदस्य चुने गए। आंध्रप्रदेश के विशेष दर्जे की मांग को लेकर उन्होंने बीआर अंबेड़कर की पोशाक पहनकर प्रदर्शन किया था। शिवप्रसाद को कई बार निलबिंत भी किया गया। 
 

 

Created On :   21 Sept 2019 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story