किसानों को श्री पद्धति से धान बुआई के सिखाए गुर

Taught farmers the tricks of sowing paddy by Shree method
किसानों को श्री पद्धति से धान बुआई के सिखाए गुर
मार्गदर्शन किसानों को श्री पद्धति से धान बुआई के सिखाए गुर

डिजिटल डेस्क, धानोरा(गड़चिरोली)। तहसील के रांगी के किसानों को बायफ संस्था के प्रयास से श्री पद्धति से धान बुआई के गुर सिखाए गए। साथ ही यह बुआई पद्धति के कारण होने वाले लाभ के संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया। धानोरा तहसील के 22 गांवों में आर जी मनुधाने फाउंडेशन व बायफ संस्था के माध्यम से आदिवासी उत्थान प्रकल्प चलाया जा रहा है। इस माध्यम से तहसील के 400 किसानों को धान बुआई के लिए किसान व साधना यह 2 वेरायटी दी गई है। इस उपक्रम अंतर्गत रांगी गांव में 22 किसानों को श्रीपद्धति से बुआई करने संदर्भ में मार्गदर्शन किया गया। इस पद्धति के कारण किसानों को बीज कम लगते हैं। तथा उत्पादन में वृद्धि होती है। इससे श्री पद्धति का उपयोग करने का आह्वान किसानों को किया गया। इस उपक्रम के लिए बायफ के अधिकारी सतीश माकोडे, गीतांजलि वाणे, राहुल मदनकर, शिशुपाल लोणारे व गांव की संगीता कावले ने प्रयास किया।

  
 

Created On :   21 July 2022 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story