6 हजार 46 विद्यार्थियों को पढ़ाया नशामुक्ति का पाठ

Taught 6 thousand 46 students the path of de-addiction
6 हजार 46 विद्यार्थियों को पढ़ाया नशामुक्ति का पाठ
गड़चिरोली 6 हजार 46 विद्यार्थियों को पढ़ाया नशामुक्ति का पाठ

डिजिटल डेस्क, सिरोंचा( गड़चिरोली )।  तहसील के दुर्गम व अतिदुर्गम क्षेत्र की 88 शालाओं में मुक्तिपथ अभियान की ओर से छात्रों को विभिन्न खेलों के माध्यम से शराब व तंबाकू की नशा से शरीर पर होने वाले दुष्परिणाम पर मार्गदर्शन किया गया। शराब व तांबाकूमुक्त जीवन जीने के लिए जनजागरण किया गया। इस समय मुक्तिपथ अभियान की ओर से 88 शालाओं के 6 हजार 46 छात्रों को नशामुक्ति का पाठ पढ़ाया गया। इस समय शराब व तंबाकू की लत कैसे लगती है इस बारे में गांव के 8 से 15 वर्ष आयुसीमा के विद्यार्थियों में जागरुकता निर्माण की गई।

माता-पिता तंबाकू व खर्रा खा रहे हैं। तो उन्हें तंबाकू व खर्रा न खाए, ऐसी बिनती करें। दुकान में तंबाकूजन्य पदार्थ लेने न जाए। गांव व शाला के व्यसनमुक्ति के सैनिक बने। ऐसा आहवान इस समय किया गया। साथ ही विभिन्न खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों से चर्चा की गई। विद्यार्थियों को शराब व तंंबाकू के सेवन से शरीर पर होने वाले दुष्परिणाम पर मार्गदर्शन किया गया। वहीं गांव में रैली निकालकर जनजागृति की गई। इस उपक्रम में विद्यार्थियों ने उत्स्फूर्त प्रतिसाद देते हुए हमारी शाला तांबाकू मुक्त करेंगे, ऐसा संकल्प लिया है। शराब की नशा छोड़ने इच्छुक व्यक्तिओं के लिए मुक्तिपथ अभियान की ओर से शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में व्यसन उपचार शिविर का आयोजन कर लोगों पर उपचार किया जा रहा है। 


 

Created On :   17 April 2022 6:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story