हू-ब-हू प्लास्टो की तरह पोलो लिख बेचे जा रहे थे टैंक

Tanks were being sold as polo like plasto
हू-ब-हू प्लास्टो की तरह पोलो लिख बेचे जा रहे थे टैंक
कार्रवाई हू-ब-हू प्लास्टो की तरह पोलो लिख बेचे जा रहे थे टैंक

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर में आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापार चिह्न और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उपयोग कर स्थानीय कंपनी द्वारा "पोलो" नाम से टैंक बेचा जा रहा था। कंपनी को बार-बार शिकायत मिल रही थी कि, शहर की एक  कंपनी में पोलो के नाम से टैंक बेचे जा रहे हैं, यह नाम हू-ब-हू प्लास्टो की तरह लिखा जा रहा था। जिसके बाद आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के लीगल एडवाइजर नवकार एसोसिएट्स के अधिवक्ता विश्वजीत अहिरवार और आईपीआर एडवाइजर विजय सोनी, नम्रता जैन, प्रतीक केशरी की ओर से दिल्ली जिला एवं सत्र न्यायालय में वाद दायर किया।

सुनवाई के बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने संबंधित कंपनी पर कार्रवाई के आदेश दिए। कोर्ट ने कार्रवाई के लिए लोकल कमिश्नर के रूप में ए.के. राजगोपाल की नियुक्ति की। उन्होंने स्थानीय पुलिस के सहयोग से कंपनी के परिसर में पहुंच कर कार्रवाई कर टैंक जब्त किए। जांच में आरसी प्लास्टो टैंक एंड पाइप्स प्राइवेट लिमिटेड के रजिस्टर्ड व्यापार चिह्न और रजिस्टर्ड कॉपीराइट का उपयोग कर पोलो नाम से टैंक बेचे जाने की पुष्टि हुई, जिसके बाद सर्च एंड सीजर कर प्रिंटिंग और स्क्रीनिंग सील किया गया। 
 

Created On :   24 Sept 2021 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story