तमिलनाडु में कोराना मरीजों की संख्या 24,586 हुई, अब तक 197 मौतें

Tamil Nadu had 24,586 patients, 197 deaths so far
तमिलनाडु में कोराना मरीजों की संख्या 24,586 हुई, अब तक 197 मौतें
तमिलनाडु में कोराना मरीजों की संख्या 24,586 हुई, अब तक 197 मौतें

डिजिटल डेस्क,  चेन्नई, 3 जून (आईएएनएस)। तमिलनाडु में लगातार तीन दिनों से 1,000 से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 24,586 हो गई है।राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बीते 24 घंटों में 1,091 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं और 13 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से मौतों की संख्या अब 197 हो गई है।

बयान में बताया गया है कि 0 से 12 साल की उम्र के संक्रमित बच्चों की संख्या बढ़कर 1,378 हो गई है। राज्य में इस समय 10,680 सक्रिय मामले हैं।सबसे घनी आबादी वाले शहर राजधानी चेन्नई में 806 नए मामले पाए जाने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या भी सबसे ज्यादा 16,585 हो गई है। मंगलवार को चेंगलपट्ट जिले में 82 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इस जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,308 हो गई है। इसी तरह तिरुवल्लूर में 1,025, कुड्डालोर में 463 और कांचीपुरम में 433 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। मंगलवार को 11,094 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 5.14 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है और 589 नमूने जांच की प्रक्रिया में हैं।

 

Created On :   3 Jun 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story