देश के इस राज्य में तीन रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, पढ़ें पूरी खबर

महंगाई पर राहत का मरहम देश के इस राज्य में तीन रुपये सस्ता हुआ पेट्रोल, पढ़ें पूरी खबर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच तमिलनाडु सरकार ने आज (शुक्रवार) विधानसभा के बजट सत्र में बड़ा ऐलान किया है। राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने ई-बजट पेश करते हुए पेट्रोल टैक्स में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय ने 12 अगस्त को कहा कि इस कटौती से राज्य को सालाना 1,160 रुपए का नुकसान होगा। बता दें कि राज्य के कई बड़े शहरों में पेट्रोल 100 से 102 रुपये प्रतिलीटर के दाम पर मिल रहा है। 

बता दें कि वर्तमान में देश के कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से अधिक है। जिनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर,ओडिशा, लद्दाख, बिहार, केरल, पंजाब, सिक्किम और नागालैंड शामिल है।

तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट में राज्य की सरकारी महिला कर्मचारी वर्ग को मातृत्व अवकाश 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दिया है। इसके अलावा राज्य के सभी 79,395 छोटे गांवों के हर व्यक्ति को प्रति दिन 55 लीटर साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे। स्वयं सहायता समूहों को 20,000 करोड़ रुपये क्रेडिट के रूप में वितरित किए जाएंगे। वहीं, 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज की स्थापना की जाएगी। वित्त मंत्री पीटीआर ने आम बजट में 1 लाख से अधिक आबादी वाले 27 शहरों में भूमिगत जल निकासी योजना लागू की जाएगी।

 

Created On :   13 Aug 2021 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story