तलोधी का मामा तालाब फूटने से धान की फसल तबाह 

Talodhis maternal uncle destroyed the paddy crop due to the bursting of the pond
तलोधी का मामा तालाब फूटने से धान की फसल तबाह 
नए संकट में घिरे किसान   तलोधी का मामा तालाब फूटने से धान की फसल तबाह 

डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । सिंचाई सुविधा से वंचित किसानों के लिए प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर मामा तालाबों का निर्माणकार्य किया है। लेकिन तहसील के तलोधी मोकासा गांव में बनाए गये तालाब ने इस वर्ष किसानों की सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। तालाब का एक कोना अचानक फट जाने से तालाब का पानी आस-पास के खतों में समाने लगा है, जिससे खेतों में सूखने के लिए रखी गयी धान की फसल अब भीग रही है। इस कारण एक बार फिर किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा तालाब की तत्काल मरम्मत करने की मांग अब किसानों ने की है।  बता दें कि, इस वर्ष किसानों के लिए खरीफ सत्र पूरी तरह नुकसानदेह साबित हुआ है। शुरुआती दौर में जुलाई व अगस्त माह में लगातार 15 दिनों तक हुई अतिवृष्टि ने किसानों की फसल को तबाह कर दिया था। 
इस नुकसान से उबरते हुए किसानों ने दोबारा बुआई का कार्य किया। कई तरह की मशक्कत के बाद किसानों की मेहनत रंग लायी और हाल ही में किसानों ने अपने खेतों में फसलों को काटने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली। 
फसलों को काटने के बाद उसे कुछ दिनों तक खेत में ही सूखने के लिए रखा जाता है। लेकिन दो दिन पूर्व तलोधी मोकासा गांव का मामा तालाब का एक कोना अचानक फट गया। इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश होने से तालाब पूरी तरह लबालब अवस्था में है, जिससे इस तालाब का पानी अब खेतों में फैलने लगा है। किसानों की सारी फसलें अब इस पानी के कारण भिगने लगी है। तालाब में  पानी भर जाने के कारण सूखने के लिए रखी गयी फसल को उठाना भी मुश्किल हो गया है, जिससे तालाब की मरम्मत कर नुकसानग्रस्त किसानों को वित्तीय मदद देने की मांग की जा रही है। 
 

Created On :   23 Nov 2022 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story