- Home
- /
- 70 हज़ार की रिश्वत लेते आपूर्ति...
70 हज़ार की रिश्वत लेते आपूर्ति विभाग निरीक्षण अधिकारी समेत दो फंसे एसीबी के जाल में
डिजिटल डेस्क, वाशिम । शिवभोजन थाली के बिल डीएसओ कार्यालय में शीघ्र भेजने के बदले शिकायतकर्ता से 70 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते वाशिम तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग का निरीक्षण अधिकारी नीलेश विट्ठलराव राठोड तथा निजी व्यक्ति अब्दुल अकिब अब्दुल अकील शुक्रवार को एन्टी करप्शन ब्यूरो अमरावती के जाल में फंस गए।
एन्टी करप्शन ब्यूरो अमरावती की ओरसे जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि शिकायतकर्ता ने 21 नवम्बर को एसीबी अमरावती से शिकायत की थी कि उसे और उसके मित्र को शिवभोजन थाली का ठेका मिला और दोनों के शिवभोजन थाली के बकाया बिल डीएसओ कार्यालय में जल्दी भेजने के लिए वाशिम तहसील कार्यालय आपूर्ति विभाग के आपूर्ति निरीक्षक 33 वर्षीय नीलेश विट्ठलराव राठोड ने 80 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी अमरावती के दल ने 21 व 22 नवबर को पंचों के समक्ष जांच करने पर आपूर्ति निरीक्षक नीलेश राठोड़ तथा स्थानीय सौदागरपुरा निवासी उनके मित्र 25 वर्षीय अब्दुल अकिब अब्दुल अकील दोनों द्वारा 35-35 हज़ार रुपए ऐसे 70 हज़ार रुपए की रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि हुई। इस कारण शुक्रवार 25 नवंबर को एसीबी अमरावती ने वाशिम तहसील कार्यालय में जाल बिछाया और आपूर्ति निरीक्षक नीलेश राठोड़ को निजी व्यक्ति अब्दुल आकिब अब्दुल अकील के मार्फत 70 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक कानून की विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया। एसीबी अमरावती ने यह कार्रवाई अमरावती एसीबी के पुलिस अधीक्षक मारुति जगताप, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत व देवीदास घेवारे, पुलिस उप अधीक्षक संजय महाजन व शिवलाल भगत के मार्गदर्शन में की, जिसमें अमरावती एसीबी के पुलिस निरीक्षक अमोल कडू, पुलिस नायक विनोद कुंजाम, पुलिस सिपाही शैलेश कडू, पुलिस उप निरीक्षक प्रदीप बारबुड्डे का समावेश रहा।
Created On :   26 Nov 2022 5:42 PM IST