हितग्राहीमूलक कार्यों में तत्परतापूर्वक करें कार्यवाही: कमिश्नर डॉ. रावत

Take prompt action in beneficial works: Commissioner Dr. Rawat
हितग्राहीमूलक कार्यों में तत्परतापूर्वक करें कार्यवाही: कमिश्नर डॉ. रावत
पन्ना हितग्राहीमूलक कार्यों में तत्परतापूर्वक करें कार्यवाही: कमिश्नर डॉ. रावत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। सभी विभागीय अधिकारी ईमानदारी व जिम्मेदारी के साथ गंभीरतापूर्वक पदीय दायित्वों का निर्वहन करें। समय सीमा में पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जाए। शासकीय कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। विकास के मामले में पन्ना को आगे ले जाने का संकल्प भी लें। यह बात नवागत संभागायुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के अवसर पर कही। कमिश्नर डॉ. रावत ने विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। इस मौके पर जनहितैषी कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में कलेक्टर संजय कुमार मिश्र, जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय, अपर कलेक्टर  नीलाम्बर मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

संभागायुक्त डॉ. रावत ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में पंजीयन की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने के उपरांत समय सीमा में महिलाओं के बैंक खातों को डीबीटी सक्रिय करने व आधार लिंकेज की कार्यवाही पूर्ण की जाए। जिला कलेक्टर द्वारा बताया गया कि वांछित कार्यवाही में किसी भी प्रकार के विलंब से बचने के लिए अब शिविरों के दौरान ही महिलाओं के आवेदन पर संबंधित बैंक के नाम इन्द्राज करवाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा शिविर में आवेदन पत्र, ई-केवायसी और बैंक कियोस्क संबंधी कार्य के लिए तीन काउण्टर स्थापित करवाए गए हैं। बैंक सखी का सहयोग भी लिया जा रहा है। शिविर तक पहुंचने में असमर्थ महिलाओं के लिए टीम को घर-घर पहुंचाकर महिलाओं के फार्म भरवाए जा रहे हैं। इसके अलावा शेडो एरिया में चिन्हित पंचायतों के निर्बाध रूप से ऑनलाइन आवेदन दर्ज करवाने की विशेष व्यवस्था भी की गई है। संभागायुक्त ने जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्ययोजना के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि वर्तमान में 74 एकल योजनाएं चालू हो गई हैं। शेष एकल योजना सहित पवई व मझगांय परियोजना का कार्य 15 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा।

रबी उपार्जन की समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस बार 90 हजार मीट्रिक टन उपार्जन का लक्ष्य है। लगभग 37 हजार किसानों द्वारा समर्थन मूल्य पर उपज विक्रय के लिए पंजीयन करवाया गया है। सभी उपार्जन केन्द्र गत एक अप्रैल से सक्रिय हैं लेकिन असमय वर्षा और नमी के कारण आगामी दिवसों से किसान उपार्जन केन्द्र पर गेहूं विक्रय के लिए पहुंचेंगे। जिले में कुल 51 खरीदी केन्द्रों पर सभी मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित कराई गईं हैं। शासन के निर्देशानुसार इस बार किसानों से 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं भी क्रय किया जाएगा। इसका अलग से भण्डारण होगा।

अभियान चलाकर करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज राजस्व प्रकरणों का आगामी जून माह तक अभियान चलाकर निराकरण किया जाए। सीमांकन के प्रकरणों का आगामी 15 मई तक शत प्रतिशत निराकरण करवाएं। उन्होंने कहा कि अब पटवारी भी सीमांकन कार्य करेंगे। इसके लिए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें। राहत राशि वितरण के संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा जानकारी दी गई कि गत दिनों असमय वर्षा और ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति की राहत राशि के लिए सर्वे उपरांत प्रकरण तैयार कर प्रेषित किए गए हैं। जिला पंचायत सीईओ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की प्रगति के बारे में अवगत कराया गया। कमिश्नर ने अमृत सरोवरों के अपूर्ण कार्य को 15 जून के पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए। संभागायुक्त द्वारा ग्रीष्मकाल में शहर की पेयजल व्यवस्था, अमृत 2.0, हैण्डपम्प संचालन व संधारण कार्य, मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना, किलकिला फीडर कार्य, राशन दुकान के माध्यम से खाद्यान्न वितरण की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। लंबित सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में हितग्राही से संवाद कर प्रकरणों के निराकरण के लिए निर्देशित किया गया। कृषि विभाग के अधिकारी से उर्वरक उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली। नवागत कमिश्नर ने बैठक की शुरूआत में अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पन्ना आगमन पर अधिकारियों द्वारा संभागायुक्त का आत्मीय स्वागत किया गया।  

लाडली बहना शिविर में पहुंचे कमिश्नर

कमिश्नर डॉ. रावत पन्ना प्रवास के दौरान नगर पालिका परिषद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 23 में लाडली बहना योजना के शिविर में पहुंचे। इस दौरान पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर किसी भी प्रकार की असुविधा न हो साथ ही पेयजल और प्रसाधन के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी दुरूस्त रहें। महिलाओं से चर्चा कर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

Created On :   8 April 2023 12:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story