नरभक्षी बाघ को पकड़ने गड़चिरोली पहुंची ताड़ोबा की शार्प शूटर्स टीम 

Tadobas sharp shooters team reached Gadchiroli to catch the cannibal tiger
नरभक्षी बाघ को पकड़ने गड़चिरोली पहुंची ताड़ोबा की शार्प शूटर्स टीम 
गड़चिरोली नरभक्षी बाघ को पकड़ने गड़चिरोली पहुंची ताड़ोबा की शार्प शूटर्स टीम 

डिजिटल डेस्क, देसाईगंज (गड़चिरोली) । देसाईगंज वनविभाग के तहत आने वाले ग्राम उसेगांव, कोंढाला, रवि समेत अन्य गांवों में अपनी दहशत निर्माण करने वाले नरभक्षी सीटी-1 बाघ को पकड़ने के लिए सोमवार की शाम चंद्रपुर जिले के ताड़ोबा स्थित ताड़ोबा अंधारी व्याघ्र प्रकल्प की 12 सदस्यीय शार्प शुटर्स की टीम क्षेत्र में दाखिल हो गयी है। इस टीम ने मंगलवार से वनक्षेत्र में बाघ को पकड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। इस कार्य के लिए वनक्षेत्र में 30 से अधिक ट्रैप कैमरे वनविभाग ने लगाए है। ग्रामीणों के साथ निरंतर चर्चा कर वनविभाग और विशेष टीम बाघ को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

 बता दें कि, देसाईगंज वनविभाग के जंगल में सीटी-1 बाघ समेत अन्य बाघों का संचार है। इन बाघों ने अब तक दर्जनों लाेगों पर हमला किया है। किसान, छोटे बच्चों और अन्य 10 से अधिक लोगों को बाघ ने अपना निवाला बनाया है। वर्तमान में खरीफ सत्र शुरू होने के कारण किसान अपने खेतों में पहुंच रहे हैं। लेकिन   क्षेत्र में बाघों का संचार शुरू होने से किसान खेतों में जाने से कतरा रहे हंै। लगातार हो रही मांग के बाद वनविभाग के आला-अधिकारियों ने बाघ को पकड़ने की मंजूरी दी, जिसके चलते सोमवार की शाम ताड़ोबा की शार्प शुटर्स की एक टीम देसाईगंज वनविभाग में दाखिल हुई है। इस टीम में 12 सदस्य होकर नरभक्षी बाघ सीटी-1 होने की जानकारी टीम के सदस्यों ने दी है। इस बाघ को पकड़ने के लिए उसेगांव, कोंढाला और रवि गांव के वनक्षेत्र में 30 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गये हैं। ढाई माह पूर्व इसी टीम के सदस्यों ने नरभक्षी 2 वर्षीय बाघ को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। इस बार भी बाघ जल्द ही पिंजरे में कैद होने की उम्मीद टीम ने सदस्यों ने जतायी है। 
 

Created On :   7 Sept 2022 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story