ताड़ोबा का कोर जोन पर्यटन के लिए हुआ बंद

tadobas core zone closed for tourism
ताड़ोबा का कोर जोन पर्यटन के लिए हुआ बंद
तीन माह के लिए ताड़ोबा का कोर जोन पर्यटन के लिए हुआ बंद

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर।  देश-विदेश में मशहूर ताड़ोबा अंधारी बाघ प्रकल्प का कोर जोन शुक्रवार 1 जुलाई से पर्यटन के लिए बंद कर दिया है। बरसात के दिनों में कच्चे मार्ग पर पर्यटन करने में परेशानी होती है और मार्गों पर वाहन फंसते हैं, यह देखते हुए 3 माह के लिए कोर जोन बंद रहेगा। कोर की ऑनलाइन बुकिंग भी बंद की गई है। पर्यटक सिर्फ 30 जून तक ही कोर जोन में सफारी कर पाए। दूसरी ओर बरसात के दिनों में भी बफर जोन में सफारी जारी रहेगी। बता दें कि, बाघों के लिए देश-विदेश में मशहूर ताड़ोबा बाघ प्रकल्प में विविध स्थानों से पर्यटक आते हैं। सेलिब्रेटियों के लिए ताड़ोबा विशेष आकर्षण रहा है। दूसरी ओर विविध समस्याओं को देखते हुए बरसात के दिनों में कोर जोन पर्यटन के लिए बंद रखा जाता है। राष्ट्रीय बाघ संवर्धन प्राधिकरण के मार्गदर्शक सूचनाओं के तहत ताड़ोबा 3 माह के लिए बंद किया गया है। वहीं पर्यटक बफर क्षेत्र के 15 विविध गेटों से पर्यटन कर सकेंगे। इसकी ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग शुरू है। 

Created On :   2 July 2022 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story