बुलढाणा जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज मिला

swine flu patient found in buldhana district
बुलढाणा जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज मिला
बुलढाणा बुलढाणा जिले में स्वाइन फ्लू का मरीज मिला

डिजिटल डेस्क, बुलढाणा | जिले में पहला स्वाईन फ्लू का मरीज बुलढाणा शहर के इकबाल चौराहा परिसर में पाया गया है। बता दें कि, कोरोना संक्रमित पहला मरीज भी बुलढाणा शहर में ही मिला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय इकबाल चौराहा परिसर में रहनेवाले 32  वर्षीय एक युवक स्वाईन फ्लू संक्रमित पाया गया है। विगत 4  दिनों से यह युवक स्थानीय जिला महिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती है। उसके लक्षण देखते हुए उसकी दो बार कोरोना टेस्ट की गई किंतु दोनों बार उसकी टेस्ट कोरोना निगेटिव आई है। इसी के चलते युवक का स्वैब पुणे एनआयवी सेंटर को भेजा गया । दरमियान   पुणे से उसके स्वैब की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उस रिपोर्ट में वह स्वाईन फ्लू संक्रमित निकला। किंतु, उसका स्वास्थ स्थिर होने की जानकारी अस्पताल सूत्रों से प्राप्त हुई है। बता दें कि स्वाइन फ्लू कोरोना से भी अधिक गति से संक्रमित होनेवाली बीमारी है, दरमियान बाधित युवक के संपर्क में आए लोगों की टेस्ट की जा रही है।

Created On :   12 Aug 2022 11:32 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story